home page

Gold-Silver Rates : सोना और चांदी के चढ़े भाव, जानें निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह

सोना-चांदी के भाव पिछले पांच सप्ताह के सबसे उच्च्तम स्तर पर पहुंच गए हैं। डोमेस्टिक मार्केट में सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और चांदी सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुई है। ऐसे में सोने में निवेश करने वालों को एक्सपर्ट ने एक महत्वपूण सलाह दी है। 
 
 | 
Gold-Silver Rates : सोना और चांदी के चढ़े भाव, जानें निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह

HR Breaking News : नई दिल्ली : फेस्टिवल सीजन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सोना और चांदी की मांग (Gold Silver price) बढ़ती जा रही है. मांग में आए सुधार के कारण कीमत को भी सपोर्ट मिल रहा है।
डोमेस्टिक मार्केट में इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold latest price) में 1.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 52585 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह पांच सप्ताह का उच्चतम स्तर है. साप्ताहिक आधार पर सोने में 711 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1818.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ।


ये खबर भी पढ़ें : Sona Ka Bhav 30 हजार प्रति 10 ग्राम में खरीद सोना, औंधे मॅुंह गिरे भाव


मार्केट में चांदी की चाल


चांदी की बात (Silver rate today) करें तो डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर इसमें 3.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 59276 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। यह छह सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर में 4.53 फीसदी का उछाल आया और यह 20.76 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई।


ये खबर भी पढ़ें : Sona Bhav रक्षाबंधन पर सातवें आसमान से नीचे आ गया सोना, खरीददारी करने का न चुकें मौका

physical गोल्ड की मांग में सुधार


सोना-चांदी के आउटलुक को लेकर IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि फिजिकल गोल्ड की डिमांड में सुधार आ रहा है।
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी रिटेल इंफ्लेशन के आधार पर जुलाई के महीने में अमेरिका में ग्रोथ रेट जीरो रहा. जून के महीने में यह 1.3 फीसदी रहा था. सालाना आधार पर जुलाई में महंगाई दर की रफ्तार में कमी आई और ययह 8.5 फीसदी रही जो जून के महीन में रिकॉर्ड 9.1 फीसदी पर थी।


ये खबर भी पढ़ें : Success Story : गरीबी में भूखे पेट भी पड़ा सोना, मां ने फटी साड़ी में लपेटे दिखाए मेडल


Taiwan Crisis से मांग में तेजी


भले ही महंगाई की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन अमेरिकन इकोनॉमी के लिए यह अभी भी गंभीर खतरा बना हुआ है. इस बीच ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका आमने-सामने है. इस परिस्थिति में सोना और चांदी की मांग में तेजी आएगी।

जानें, अगले सप्ताह का टार्गेट


अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले सप्ताह के लिए डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 52200 रुपए प्रति दस ग्राम और इंटरनेशनल मार्केट में 1780 डॉलर प्रति आउंस पर मजबूत सपोर्ट है।
अगर यह स्तर टूटता है तो अगला सपोर्ट 51800 रुपए के स्तर पर और 1760 डॉलर के स्तर पर होगा. तेजी की परिस्थिति में डोमेस्टिक मार्केट में गोल्ड का पहला लक्ष्य 52800 रुपए का होगा। स्पॉट मार्केट के लिए यह 1820 डॉलर प्रति आउंस पर होगा. इस स्तर को पार करने के बाद 53300 रुपए  सोने के लिए नया लक्ष्य होगा. स्पॉट मार्केट का अगला टार्गेट 1860 डॉलर का होगा।

trading के लिहाज से Target


trading के लिहाज से  52300-52400 के स्तर पर सोना खरीदा जा सकता है और  52800 -52900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक की तेजी की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, गिरावट की स्थिति में 52100 तक सोना फिसलने पर निकलने की सलाह होगी।

चांदी का Target


चांदी के लिए 58000 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. तेजी की स्थिति में पहला लक्ष्य 60500 रुपए का होगा और उसके बाद यह 62000 रुपए प्रति किलोग्राम की तरफ मूव करेगी।

गिरावट की स्थिति में 56800 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. यहां निकलने की सलाह होगी। ट्रेडर्स 58000 -58500 रुपए के दायरे में चांदी खरीद सकते हैं और 60500- 61000 रुपए के लक्ष्य का इंतजार कर सकते हैं।

 

News Hub