home page

Old Notes : आपके पास है ये 5 रुपये का नोट तो मिलेंगे पूरे 5 लाख

क्या आप भी पुराने नोट रखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. इन दिनों बाजार में पुराने नोटों की डिमांड काफी बढ़ गई है अब आपको बाजार में पुराने नोट की अच्छी-खासी रकम मिल सकती है. लाखों रुपये कमाने का आपके पास अच्छा मौका है। आइए नीचे खबर में जानते हैं। पूरी जानकारी

 | 
Old Notes : आपके पास है ये 5 रुपये का नोट तो मिलेंगे पूरे 5 लाख  

HR Breaking News (नई दिल्ली) : old notes or coins : दुनिया में लोगों को अजीबो-गरीब चीजों को इकट्ठा करने का शौक होता है. ऐसा ही एक शौक होता है पुराने और एंटीक सिक्कों को कलेक्ट करना. पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का यह शौक कुछ लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. लोग इन पुराने सिक्कों के लिए लाखों रुपये तक देने को तैयार रहते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट क्विकर (Quikr) पर लोग ऐसे ही पुराने सिक्कों की खरीद बिक्री करते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ सिक्कों के बारे में बताते हैं, जो आपको रातों रात लखपति बना सकते हैं.


नोट की मिलेगी इतनी कीमत

ये भी जानिये : होंडा मार्केट में लॉन्च करेंगी Activa Electric स्कूटर, जाने फीचर्स


अगर आपके पास 5 रुपये का ये खास नोट (5 Rupees Note) है तो आप इस एक नोट से हजारों कमा सकते हैं. इससे आपको करीब 35 हजार से 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. अगर आपके पास ऐसे नोटों (Extremely Rare 5 Rupee Notes) का कलेक्शन है तो आप लखपति बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है ये तरीका.


नोट या सिक्के पर होने चाहिए ये खास नंबर

ये भी जानें : महज 10 हजार रुपये में घर लें जाएं Hero का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज यहां हम आपको पांच रुपये के एक ऐसे नोट के बारे में बता रहे हैं जिसे बेचकर आप आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं. इस नोट की खासियत है कि इस पर 786 नंबर (5 Rupee Note 786) लिखा होना चाहिए. साथ ही इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए. अगर आपके पास भी इस तरह का नोट है तो आप इसके बदले में 2 लाख रुपये पा सकते हैं


शर्तों और नियम के हिसाब से करें बिक्री


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ (Extremely Rare Notes India) होता है. ऐसे में अगर आपके पास भी ये नोट है, तो आप लकी हैं. इस एक नोट के बदले हजारों कमा सकते हैं. इस समय कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर पुराने नोट और सिक्‍कों की जबरदस्त खरीद-बिक्री की जा रही है. अगर आपके पुराने नोट और सिक्‍के निर्धारित शर्तों के हिसाब से हैं तो आपको इसके लिए काफी अच्‍छे पैसे मिल सकते हैं

ये भी जानें : सिर्फ 800 रुपये में मिल रहा Nokia G21 स्मार्टफोन! जल्द करें खरीदारी


जानिए सिक्कों को ऑनलाइन बेचने का तरीका

इस नोट को बेचने के लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं।
होम पेज पर, आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
फिर आपको यहां Seller के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अपने मेमो की एक साफ तस्वीर लेनी हेगी और इसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।


eBay तब आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाया जाएगा जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पुराने बैंक नोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं।
जो लोग आपके द्वारा लिस्ट किए गए नोट को खरीदना चाहेंगे वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।
कॉन्टैक्ट होने के बाद आप नोट को लेकर आगे बात कर सकते हैं और सही और संभव कीमत पर इसे बेच सकते हैं।

ये भी जानें : Redmi के स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! जल्द करें खरीदारी


कहां कर सकते हैं सेल


आपको बता दें कि इस खास करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल है. इसलिए अगर आपको 5 रुपये के ट्रैक्टर वाले नोट मिले हैं तो आप उसके बदले 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं. इसके लिए कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. इसके अलावा coinbazzar.com पर भी पुराने नोटों के बदले कई गुना पैसे मिल जाते हैं. दरअसल ये प्लेटफॉर्म्स पुरानी करेंसी की अच्छी कीमत देते हैं.

ये भी जानिये :  इस बिजनेस में कमाई ही कमाई, ना घाटे की आशंका, शुरूआत से ही 5 से 10 लाख का मुनाफा

सिक्कों के एक बंडल को 11.10 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. इस बंडल में कुल 10 सिक्के हैं. जिसमें 4 सिक्के 1961 के हैं और तीन-तीन सिक्के 1962 और 1963 के हैं.
 

News Hub