home page

Dearness : प्याज के बाद अब टमाटर भी हो गया लाल, दुकानदार करने लगे स्टॉक, इतने रुपये किलो पहुंची कीमत

Dearness : बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका। दरअसल अब प्याज के बाद टमाटर के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते दुकानदारों ने टमाटरों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आप भी खरीदारी करने से पहले जरूर चेक कर लें टमाटर के ताजा भाव....
 | 
Dearness : प्याज के बाद अब टमाटर भी हो गया लाल, दुकानदार करने लगे स्टॉक, इतने रुपये किलो पहुंची कीमत

HR Breaking News, Digital Desk- थोक मंडी में भले ही सब्जी के दाम कम हो। लेकिन वहां से बाहर निकलते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं। महंगाई के कारण आमजन को सब्जी खरीदने में ही पसीने छूट रहे हैं। महंगाई के कारण टमाटर और लाल हो रहा है तो प्याज खूब आंसू निकाल रहा है।

एक अखबार चैनल की ओर से पड़ताल की गई तो गई तो मंडी और रेहडी ठेली बिकने वाली सब्जी के रेट में अंतर मिला। शनिवार को देहरादून स्थित निरंजनपुर मंडी में आमजन प्रतिदिन की तरह ही सब्जी की खरीदारी करते हुए मिले। टमाटर से लेकर, आलू, प्याज, गोभी, बैंगन, गाजर, मटर, मूली, करेला आदि सब्जियों की लोग खूब खरीदारी कर रहे थे।

वहीं मंडी से महज सौ मीटर की दूरी पर रेहडी पर सब्जी भी खूब बेची जा रही थी। लेकिन सब्जियों के भाव की तुलना करें तो मंडी के थोक दामों व खुदरा दामों में भारी अंतर देखने को मिला। रेहडी और मंडी के रेट में प्रतिकिलो 30 से 40 रुपये किलो का अंतर मिला। सब्जी के बढ़ते दाम ने आमजन की रसोई के बजट को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।

रेहडी पर सब्जियों के दाम (किलो) मंडी में सब्जियों के दाम (किलो)-

- हरीमिर्च 120 हरीमिर्च -80

- प्याज 80 प्याज - 50

- आलू 40 से 60 आलू -20

-  शिमला मिर्च 120 शिमला मिर्च -40

- गाजर 80 गाजर -30

- मटर 140 मटर -60

- बैंगन 80 बैंगन -30

- फूल गोभी 60 फूलगोभी - 10

- पत्ता गोभी 80 पत्ता गोभी-20

- टमाटर 60 से 80 टमाटर -40

- लौकी 120 लोकी-30

- तरोई 120 तरोई -30 से 40

- हरी प्याज 180 हरी प्याज-80

- खीरा 60 से 80 खीरा-30 से 40

- पालक 60 पालक 15 से 20

- बथुवा 150 बथुवा -60

- नींबू 180 नींबू -80 से 140