home page

Repo Rate में बदलाव होने के बाद अब PNB बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कर दिया ये काम

Repo Rate Cut : आरबीआई द्वारा समय-समय पर कई तरह के बदलाव किये जाते हैं। हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पवाइंट की कटौती कर दी है। आरबीआई के इस बदलाव के बाद पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसकी वजह से ग्राहकों को काफी बड़ा झटका लगा है। आरबीआई ने ब्याज दर में बदलाव कर दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
 | 
Repo Rate में बदलाव होने के बाद अब PNB बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कर दिया ये काम 

HR Breaking News - (New Repo Rate)। कुछ समय पहले आरबीआई ने अपनी मोनिटरी पॉलीसी  की मिटिंग के दौरान रेपो रेट में कटौती करने का फैसला लिया है। इस फैसले के दौरान आरबीआई ने रेपो रेट को 6.25 से कम करके 6.00 कर दिया है। जहां एक ओर रेपो रेट (Repo Rate Cut) के कम होने की वजह से लोन लेने वाले ग्राहकों को काफी लाभ हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ बैंकों द्वारा अन्य बैंकिंग सेवाओं की ब्याज दरों में भी बदलाव किया जा रहा है। हाल ही में पीएनबी ने ब्याज दर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 


दुसरी बार कम हुई ब्याज दरें-


र‍िजर्व बैंक ने फरवरी में रेपो रेट (Current Repo rate) में कटौती करने के बाद अब अप्रैल में लगातार दूसरी बार नीत‍िगत दर को  कम करने को लेकर ऐलान किया है। आरबीआई की ओर से बदलाव क‍िये जाने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब जल्‍द पब्‍ल‍िक और प्राइवेट सेक्‍टर (Private sector bank) के बैंकों की ओर से इसे भी लागू किया जाएगा। इससे  पहले पीएनबी समेत चार सरकारी बैंकों ने लोन की ब्‍याज दर को कम करके अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत दी थी। हालांकि अब पीएनबी ने एफडी (FD intrest Rate) पर द‍िये जाने वाले ब्‍याज को भी कम कर दिया है।


इस एफडी की बदली ब्याज दरें-


पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर एफडी (FD intrest rate) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इसके अलावा यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्‍व‍िटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बैंकों ने भी ब्याज दरें में बदलाव कर दिया है।

बदलाव होने के बाद पीएनबी (PNB Update) ने आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत  तक ब्याज दिया जा रहा है। सबसे ज्‍यादा ब्याज दर (FD rates in PNB bank) 7.10 प्रतिशत की है, यह 390 दिन की अवध‍ि वाली एफडी पर दिया जा रहा है। इससे पहले बैंक की ओर से 400 दिन वाली एफडी पर सबसे ज्‍यादा 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जा रहा था।


अब एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज दर-


बैंक द्वारा अलग-अलग समय के लिए अपनी एफडी की ब्याज दरों (Intrest rate on FD) में  बदलाव किया जाता है। 300 दिन के टेन्‍योर वाली एफडी के ल‍िए ब्याज दर 7.05 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत तक कर दी गई है। हालांकि 303 दिन वाली एफडी (PNB Bank FD scheme) पर 7.00 प्रतिशत की जगह 6.40 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है। 


ब्याज दर में भी हुए बदलाव-


दो साल से ज्‍यादा और तीन साल तक की अवधि वाली ड‍िपॉज‍िट पर ब्याज दर (intrest Rate on 3 years FD) 7.00 प्रतिशत से कम करके 6.75 प्रतिशत तक कर दी गई है। 1204 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर 6.40 प्रतिशत से बदलकर 6.15 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा।  1205 दिन से लेकर पांच साल तक की समय अवधि के लिए ब्‍याज दर (FD new intrest rate list) 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत तक कर दी गई है।


अवधि के हिसाब मिलेगा ब्याज दर-


पांच साल से ज्‍यादा और 1894 दिन तक की एफडी (FD benefits) वाली जमा पर 6.50 प्रतिशत की जगह 6.00 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है। इसके अलावा 1895 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.35 प्रतिशत से 5.85 प्रतिशत तक कर दी गई है। हालांक‍ि, 1896 दिन से लेकर 10 साल (10 year FD scheme) तक की लॉन्‍ग टर्म वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत तक कर दी गई है। 


60 साल और 80 साल से कम उम्र के बुज़ुर्गों को 5 साल तक की अवधि (5 year FD scheme) के लिए आम ब्याज दरों से 50 बेसिस पॉइंट ज्‍यादा ब्याज दिया जाएगा। वहीं, पांच साल से ज्‍यादा की अवधि के लिए 80 बेसिस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्याज द‍िया जाने वाला है। ये सुविधा 3 करोड़ रुपये (Intrest rate on 3 croce FD) से कम की घरेलू जमाओं पर लागू होने वाली है।


बदलाव के बाद सुपर सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज-


80 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन (super senior citizen  FD Scheme) को सभी तरह की जमा अवधियों पर लागू ब्याज दर से 80 बेसिस प्‍वाइंट ज्‍यादा का ब्याज दिया जाने वाला है। बदलाव के बाद से ही सुपर सीन‍ियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें (FD Scheme) 4.30 प्रतिशत से लेकर 7.90 प्रतिशत तक लागू की जाएंगे।