लोन की EMI नहीं भरने के अलावा इस कारण भी खराब होता है सिबिल स्कोर, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

HR Breaking News : (CIBIL Score) आज के समय में एक अच्छा सिबिल स्कोर होना बहुत जरूरी है। इसका फायदा यह है कि जरूरत के समय आपको आसानी से कम ब्याज पर लोन (low interest loan) मिल जाता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन मिलनें में काफी दिक्कते भी हो सकती है।
कई लोगो का मानना है कि सिबिल स्कोर खराब होने के पीछे लोन की EMI न भरना ही एक मुख्य कारण है लेकिन आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि लोन की EMI न भरने के अलावा और किस कारण से CIBIL Score खराब हो जाता है।
लोग अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड से EMI पर चीजे खरीदने का भी सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि समय पर EMI चुकाने के बाद भी उनका सिबिल स्कोर बढ़ने की जगह कम हो जाता है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण...
जब भी कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर कोई चीज खरीदता है तो उसका क्रेडिट यूटिलाइजेशन (credit utilization) बढ़ जाता है। इससे क्रेडिट स्कोर में कमी आती है।
उदाहरण के लिए अगर आपने 50,000 रुपये की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड पर 40,000 रुपये का कोई सामान खरीदा और उसकी EMI 5,000 रुपये है। इस स्थिति क्रेडिट यूटिलाइजेशन उस वस्तु की कीमत के बराबार 40,000 रुपये यानी 80 प्रतिशत माना जाएगा। EMI चुकाने के साथ-साथ ये कम होता जाएगा। ऐसे में हमेशा EMI कराते समय क्रेडिट यूटिलाइजेशन का ध्यान रखना चाहिए।
इतना होना चाहिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन
सिबिल स्कोर को सही रखने के लिए आमतौर पर क्रेडिट यूटिलाइजेशन 30 प्रतिशत के नीचे रखना ही सही माना जाता है। अगर आपना क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो क्रेडिट यूटिलाइजेशन को 10 से 20 प्रतिशत के बीच में रखें।
इतने सिबिल स्कोर को माना जाता है सही
750-799 के सिबिल स्कोर को बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं, 700- 749 के सिबिल स्कोर को अच्छा और 650-699 के क्रेडिट स्कोर को ठीक माना जाता है। इसके अलावा 650 से नीचे का क्रेडिट स्कोर खराब श्रेणी में आता है।