Bank Cheque Rules : चेक से लेनदेन करने वाले इन 5 चीजों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Bank Cheque Using Tips : बैंक चेक से लेनदेन करने वाले कई बार छोटी-मोटी भूल कर देते हैं, जो उनको बाद में बहुत भारी पड़ती है। इससे चेक बाउंस (Cheque bounce reasons) और रिजेक्ट होने जैसी समस्याएं आती हैं। इसलिए हमेशा चेक काटते समय सतर्कता बरतनी चाहिए, नहीं तो आपको भारी आर्थिक नुकसान तो उठाना ही पड़ेगा, साथ ही मानसिक परेशानी भी होगी। इतना ही नहीं कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। इसलिए हमेशा चेक काटते (Cheque issuing tips) समय इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें।

HR Breaking News : (bank cheque news) आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ट्रेंड है, लेकिन चेक से राशि का भुगतान करना भी कई मायनों में सही माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग चेक (how to use cheque) से भी छोटी या बड़ी राशि का भुगतान लोगों को करते हैं। इसके लिए चेक बुक से चेक काटकर देते हैं। चेक काटते समय हस्ताक्षर से लेकर बैंक खाते में राशि तक की कई बातें ऐसी हैं जिनका ध्यान हमेशा चेक जारीकर्ता को ध्यान में रखनी चाहिए। जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। आइये एक-एक करके जानते हैं ये खास बातें।
1. साइन न हों मिसमैच और ओवरराइट -
बैंक चेक के सही यूज के लिए हस्ताक्षरों की सबसे अहम भूमिका होती है। आपको चेक पर हमेशा वही हस्ताक्षर करने चाहिए जो बैंक खाते में मौजूद हैं। अगर ये मिसमैच हुए तो आपका चेक रिजेक्ट (cheque reject hone ke karn) हो जाएगा और यह बाउंस भी हो सकता है।
2. खाते में राशि की पड़ताल-
हमेशा खाते की राशि को चेक करने के बाद ही चेक जारी करना सही रहता है ताकि आप आश्वस्त हो सकें कि आपने जिस राशि का चेक काटकर दिया है उसके अनुसार आपके खाते में पर्याप्त पैसे हैं और आपका चेक बाउंस नहीं होगा। अगर चेक में लिखी राशि आपके बैंक खाते में उपलब्ध राशि से ज्यादा है तो चेक बाउंस (Cheque bounce ke karn) होगा और जुर्माना भी लग सकता है।
3. आपस में न चिपके कोई शब्द या अंक -
चेक पर जब कोई राशि लिखी जाती है तो अंकों और शब्दों में लिखी जाती है। इन दोनों तरह से जब राशि को लिखते हैं तो अंकों और शब्दों को पूरा ध्यान रखें। ये स्पष्ट होने चाहिए और आपस में नहीं चिपकने चाहिए। कहीं भी ओवरराइटिंग (Cheque ke fayde) न हो। जिसे भुगतान करना है उसका नाम और राशि लिखते समय शब्दों के बीच में सामान्य जगह ही रखें, अधिक स्थान छोड़ देने से उसमें गड़बड़ किए जाने की संभावना रहती है। शब्दों और अंकों में भरी जाने वाली राशि का आपस में मिलान कर लें। यह राशि मिसमैच हुई तो चेक रिजेक्ट हो जाएगा।
4. तारीख लिखने में न करें कोई गलती-
चेक जारी करते समय तारीख का सबसे पहले ध्यान रखें, इसमें डेट, महीना व साल जरूर चांज लें। गलत तारीख भरने पर चेक बाउंस (Cheque bounce punishment) होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। चेक पर लिखी तारीख आपको अपने पैसों के हिसाब किताब को सही रखने में भी मदद करेगी।
5. एकाउंट पेयी चेक को लेकर ये रखें ध्यान -
बैंक चेक के बायीं ओर ऊपर कोने में दो लाइनें खींचने (lines meaning on cheque) का मतलब चेक पर लिखे अकाउंट में ही वह राशि जाएगी। इससे आपको चेक के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा भी मिलती है। इसलिए क्रॉस चेक जारी करना ज्यादा सुरक्षित है। इससे आपके चेक का मिसयूज भी नहीं होगा। ऐसे चेक को अकाउंट पेयी चेक (Account payee cheque) कहा जाता है। इसका मतलब है कि आपके अकाउंट से राशि उसी को मिलेगी, जिसके नाम से चेक जारी किया गया है।