home page

Bank Closed: आज मंगलवार 4 जून को खुले रहेंगे या बंद रहने वाले है बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

4th June 2024 Bank Holiday:  बैंक हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट आरबीआई (RBI bank holiday calendar) द्वारा साल की शुरुआत में ही जारी कर दी जाती है। जिसे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक फॉलो करते है। बता दें, आज लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आने वाला है। तो क्या आज इस कारण मंगलवार 4 जून 2024 को बैंक (4th june 2024 bank holiday) बंद रहने वाले है या नहीं इसको लेकर लोगों में काफी कन्फूजन है। दरअसल, आज ये तय हो जाएगा कि पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार बनेगी या नहीं? आइए खबर में विस्तार से जानते है आज बैंको में बंद रहेगा कामकाज या नहीं-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। क्या आज मंगलवार 4 जून 2024 को बैंक बंद रहेंगे? दरअसल आज लोकसभा चुनावों का रिजल्ट (lok Sabha election 2024 result) आना है। आज ये तय हो जाएगा कि पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार बनेगी या नहीं? अभी तक Exit Poll के नतीजों में उनकी सरकार बनती नजर आ रही है। खास बात ये है कि देश में (bank holiday on 4th june 2024) जिस दिन जिस भी राज्य और शहर में चुनाव हुए थे, वहां बैंक बंद हुए थे। ऐसे में क्या लोकसभा रिजल्ट वाले दिन बैंक बंद रहेगा या बैंक ब्रांच में रेगुलर की तरह कामकाज होगा?

High Court Decision : इस स्थिति में पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

 

खुलेंगी बैंक या बंद रहेंगी बैंक ब्रांच-

आज मंगलवार 4 जून को 18वीं लोकसभा का चुनाव का नतीजा आने वाला है। हालांकि, आज बैंक बंद नहीं रहेंगे और बैंकों में रेगुलर कामकाज (Bank holidays june 2024)  होगा। जून के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। जून के महीने में छुट्टियां कम है तो (RBI Bank holiday List 2024) इस बार ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं। जून में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

 

New Maruti Suzuki swift 2024 - नई स्विफ्ट खरीदने से पहले जानिये कौन कौन से किए गए हैं बड़े बदलाव, कितना बढ़ा रेट

 

जून 2024 में RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट: (RBI june 2024 bank Holiday Calendar) 

1 जून 2024: आज 1 जून 2024 को जिन को जिन शहरों में चुनाव हुआ, सिर्फ वहां बैंक बंद हुए थे।

8 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार (second saturday bank holiday) 

8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

9 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

16 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

 

High Court Decision : इस स्थिति में पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा

17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। (Eid Bank Holiday) 

18 जून 2024 (मंगलवार) - ईद-उल-अज़हा

जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 जून (शनिवार) - महीने का चौथा शनिवार

22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। (fourth saturday bank holiday) 

23 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

New Maruti Suzuki swift 2024 - नई स्विफ्ट खरीदने से पहले जानिये कौन कौन से किए गए हैं बड़े बदलाव, कितना बढ़ा रेट

रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

30 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।