Bank Holiday : 7 मई के बाद बैंकों में 8 दिन नहीं होगा कामकाज, फटाफट निपटा लें अपना काम
HR Breaking News (ब्यूरो)। क्या आज शनिवार 4 मई 2024 को बैंक बंद रहेंगे? मई का महीना शुरू हो चुका है और आज महीने का पहला (Bank holiday today) शनिवार है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंकों (bank fifth saturday holiday) में सामान्य रूप से काम होता है। बहुत से लोग अपना बैंक का काम शनिवार को निपटाने के लिए रखते हैं क्योंकि ऑफिस के दिनों में सोमवार से शुक्रवर के (may 2024 bank holiday) बीच उनके लिए निकलना मुश्किल होता है। आपको बता दें कि आज शनिवार को बैंकों में काम होगा या नहीं?
Chanakya Niti : घर में कलह मचाकर रखती हैं ऐसी महिलाएं, चाणक्य नीति में बताया पहचान का तरीका
क्या 4 मई 2024 यानी आज शनिवार को बैंक की है छुट्टी?
आपको बता दें, आज शनिवार 4 मई 2024 को बैंक खुले रहेंगे। ये मार्च महीने का पहला शनिवार है। महीने के पहले शनिवार (Saturday bank holiday) के दिन बैंकों में कामकाज होता है। भारत में बैंक राज्य के आधार पर राष्ट्रीय और पब्लिक हॉलिडे (bank holiday list) के कारण बंद रहते हैं।
Income Tax : शादियों पर है इनकम टैक्स की नजर, अब इस तरीके से होगी वसूली
मई महीने में बैंकों को छुट्टियों की लिस्ट (May 2024 bank holiday list)
1 मई: महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस)। (labor day bank holiday)
बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
5 मई को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। (5th may bank holiday)
7 मई को लोकसभा चुनावों के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंथ
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती (रवीन्द्र जयंती) (rabindranath jayanti bank holiday)
Saving Account : सेविंग अकाउंट वालों को मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
8 मई को रवीन्द्र जयंती के अवसर पर कोलकाता के सभी बैंक बंद रहेंगे।
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 मई: दूसरा शनिवार (Second Saturday Bank holiday)
Chanakya Niti : घर में कलह मचाकर रखती हैं ऐसी महिलाएं, चाणक्य नीति में बताया पहचान का तरीका
11 मई को दूसरे शनिवार के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई: रविवार
12 मई को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस
16 मई को राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे। (rajya diwas bank holiday)
19 मई: रविवार
19 मई को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024 (lok sabha election bank holiday)
Income Tax : शादियों पर है इनकम टैक्स की नजर, अब इस तरीके से होगी वसूली
अप्रैल से जून के बीच होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 20 मई को बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा (budh purnima bank holiday)
अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर राज्यों में सभी बैंक बुद्ध पूर्णिमा अवकाश के अवसर पर बंद रहेंगे। यदि आपके पास बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो (bank holiday latest update) छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं। बैंक ब्रांच जब बंद रहेंगे तब ग्राहकों की ऑनलाइन बैंकों (online banking services) की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।