home page

Bank Locker Rules 2025 : बैंक लॉकर से गहने गायब होने पर बैंक भरपाई करेगा या नहीं, अधिकतर लोगों को नहीं पता नियम

Bank Locker New Rules : बैंक लॉकर में सोने-चांदी के गहनों के अलावा अन्य कीमती सामान व कागजात रखे जाते हैं। यह सुरक्षा की दृष्टि से सही माना जाता है, इसलिए लोग सालाना इसका चार्ज (bank locker charges) भी देते हैं। कई बार ऐसी घटना भी सुनने को मिलती है कि लॉकर से सामान गायब हो गया है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इसकी भरपाई बैंक करेगा या नहीं। आइये जानते हैं इस बारे में क्या हैं नियम।
 | 
Bank Locker Rules 2025 : बैंक लॉकर से गहने गायब होने पर बैंक भरपाई करेगा या नहीं, अधिकतर लोगों को नहीं पता नियम

HR Breaking News - (bank locker rules)। बैंकों में लोगों की बचत का पैसा तो जमा होता ही है, अन्य कीमती सामान भी रखने के लिए बैंक लॉकर (bank locker ke niyam) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए चार्ज भी वसूल किए जाते हैं। आमतौर पर लोग बैंक लॉकर का उपयोग जरूरी कागजातों और गहने आदि रखने के लिए करते हैं।

सवाल यह है कि यह सामान चोरी हो जाए तो क्या होगा? इस बारे में अलग-अलग बैंकों (bank news) के अलग-अलग नियम हैं। पिछले दिनों एक बैंक से कई लॉकर से सामान चोरी होने का मामला भी सामने आया था। आपने भी लॉकर लिया हुआ है या लॉकर लेना चाहते हैं तो इन नियमों (bank rules for locker) को जरूर जान लें।


ग्राहक को मिलेगा मुआवजा -


बैंक लॉकर लेते समय बैंक ग्राहकों से कॉन्ट्रैक्ट (bank locker contract) करते हैं, जिसमें बैंक की ओर से यह भी दावा होता है कि  बैंक ग्राहक लॉकर (RBI rules for bank locker) की सुरक्षा की हर संभव कोशिश करेगा, लेकिन सामान चोरी होने पर बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।

कई बैंक इसके लिए इंश्योरेंस का भी नियम लागू करते हैं, जो लॉकर में रखे सामान (rules for bank locker luggage) के चोरी होने पर मिलता है।  ग्राहक अपने लॉकर में रखे सामान का अलग से इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं। अगर कोई इस तरह का नुकसान होता है तो मुआवजा (Compensation for locker) मिल सकता है।


बैंक लॉकर से सामान चोरी होने पर नियम-


बैंक लॉकर में रखे गए सामान के चोरी होने पर आपको कई कदम उठाने की जरूरत है। अगर आपके लॉकर से सामान चोरी होता है तो इसके लिए बैंक (bank news) की अधिक जिम्मेदारी होती है। बैंक को इस बारे में सुनिश्चित करना होता है कि लॉकर सुरक्षित स्थान पर हों और वहां तक अनधिकृत लोगों की पहुंच न हो।

हालांकि ग्राहक को भी अपने लॉकर (how to take bank locker) की संभाल रखनी होती है। अगर सामान चोरी होता है तो आपको तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। लॉकर के सामान का अगर आपने बीमा करवाया है तो इंश्योरेंस (insurance for locker) कंपनी में क्लेम करना चाहिए, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। हालांकि लॉकर से सामान चोरी होने पर बैंक विशेष के अपने नियम भी हो सकते हैं, उनके बारे में भी बैंक से पता कर लेना चाहिए।

 कभी न करें इन बातों की अनदेखी-

लॉकर में रखे सामान की पहले ही लिस्ट बनाकर लें व लॉकर (bank locker rules) की चाबी को हमेशा संभालकर रखें। इसके आलवा समय-समय पर नियमित रूप से अपने लॉकर की जांच करते रहना चाहिए। बैंक की ओर से लॉकर के तय की गई नियम व शर्तों (bank locker terms) को ध्यान में रखें। उसी अनुसार लॉकर का बिल भुगतान आदि समय पर करें।