SBI, HDFC और PNB ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, अब ATM से पैसे निकालने पर इतना देना होगा चार्ज
Bank News - अगर आप एसबीआई, एचडीएफसी या पीएनबी बैंक के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि इन बैंकों के ग्राहकों को अब एटीएम से पैसे निकालने पर इतना चार्ज देना होगा... बैंकों की ओर से जारी इस गाइडलाइन से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को अब एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए नए शुल्क चुकाने होंगे. PNB एटीएम पर ग्राहकों को हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलेंगी, जिसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन ₹10 + GST शुल्क लगेगा. वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम पर मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलती हैं.
इसके बाद ग्राहकों को प्रति फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन 23 रुपये+जीएसटी (GST) चुकाना पड़ेगा. वहीं हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 11 रुपये+जीएसटी चुकाना पड़ेगा. यह रेट्स 1 मई से लागू हैं.
एसबीआई (State Bank of India)-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक अपने ATM पर हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी शहर में हों. अन्य बैंक के ATM पर 10 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलती हैं. मुफ्त सीमा पार होने के बाद, SBI ATM पर हर वित्तीय लेनदेन के लिए ₹15 + GST शुल्क लगता है. वहीं बाकी बैंकों के एटीएम पर आपको 21 रुपये+जीएसटी का चार्ज देना होगा. वहीं नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की बात करें तो एसबीआई के एटीएम पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, जबकि बाकी बैंकों के एटीएम पर आपको प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये+जीएसटी चुकाना होगा. यह रेट्स 1 मई से लागू हैं.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)-
एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर भी मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजेक्शन फ्री होती हैं, जबकि उसके बाद की ट्रांजेक्शन पर चार्ज चुकाना होता है. मुफ्त ट्रांजेक्शन की संख्या नॉन मेट्रो शहरों में 5 होती है. मुफ्त ट्रांजेक्शन खत्म होने के बाद आपको हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये+जीएसटी का चार्ज देना होता है. वहीं हर नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 8.50 रुपये+जीएसटी का चार्ज देना होता है. यह दरें 1 मई से लागू हो गई हैं.
पीएनबी बैंक (Punjab National Bank)-
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के एटीएम पर हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलती हैं और उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये+जीएसटी चुकाने होते हैं. वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम पर मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलती हैं. इसके बाद ग्राहकों को प्रति फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन 23 रुपये+जीएसटी चुकाना पड़ेगा. वहीं हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 11 रुपये+जीएसटी चुकाना पड़ेगा. यह रेट्स 1 मई से लागू हैं.
एक्सिस बैंक (Axis Bank)-
एक्सिस बैंक के एटीएम पर मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलती हैं. उसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये+जीएसटी का चार्ज लगता है. वहीं हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Non-financial transactions) के लिए आपको 8.50 रुपये+जीएसटी चुकाना होता है. यह दरें 1 जुलाई से लागू होंगी.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)-
आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से मुफ्त लेनदेन की सीमा अब बदल रही है. 1 जुलाई से मेट्रो शहरों (metro city) में आप 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त लेनदेन कर पाएंगे. इस सीमा के बाद, हर वित्तीय लेनदेन पर आपको ₹23 + GST का शुल्क देना होगा. वहीं, हर गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए ₹8.50 + GST का शुल्क लगेगा.