Business Idea : खाली छत और जमीन कर देगी मालामाल, इस बिजनेस से कर सकते हैं मोटी कमाई
Business opportunities : आज के समय में नौकरी के साथ केवल सीमित जरूरतें ही पूरी हो पाती है और हर व्यक्ति अपनी इनकम को एक्स्ट्रा करना चाहता है। अगर आप भी नौकरी के साथ अपनी इनकम को दोगुना करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कमाल का बिजनेस (Startup Business ideas) आइडिया लेकर आए हैं। अगर आपके पास घर की खाली पड़ी छत है तो आप घर बैठे ही हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपकेा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है।

HR Breaking News - (Unique business idea)। हर व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ अपनी आय को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट का जरिया या कोई ओर तरीका तलाश करता है। आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और हर महीने मोटी कमाई( Earn Money) कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मोबाइल टावर (Mobile Tower) बिजनेस की। आप अपने घर की छतों पर या जमीन पर मोबाइल टावर लगवाकर कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस को कर सकते हैं।
ऐसे लगवा सकते हैं मोबाइल टावर-
इस बिजनेस में नुकसान की संभावना भी बेहद कम है और आप घर बैठे इस बिजनेस (High Profit Giving Business) से मोटी कमाई कर सकते हैं। छत के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है।वहीं, अगर आपके पास 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की खाली पड़ी जमीन है तो आप मोबाइल टावर (mobile tower se earning)लगवाकर कमाई कर सकते है। जमीन की साइज इस बात पर डिपेंड करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण इलाको में। हालांकि इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।
इन चीजों का रखना पड़ेगा ध्यान-
आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो। इतना ही नहीं वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो। अगर आप घर की छतों पर टावर (business ideas for terrace) लगवाना चाहते हैं तो छत पर करीब 500 वर्गफुट जगह की जरूरत पड़ती है। अगर आप टावर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोबाइल कंपनियों में बातचीत कर सकते हैं। बातचीत के बाद मोबाइल टावर(mobile towers ka bussiness) इंस्टालेशन कंपनी आपकी बताई जगह का जांच पड़ताल करेगी। जांच पड़ताल के दौरान सब कुछ सही मिलता है तो फिर आप का एग्रीमेंट बनता है। इस एग्रीमेंट में सभी नियम व शर्तें लिखी होती है। इसके साथ ही किराए को लेकर भी सब चीज मेंशन होगी।
मोबाइल टावर लगवाने का जरूरी दस्तावेज-
अगर आप मोबाइल टावर लगवा रहे हैं तो स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट (Structural Safety Certificate) बेहद जरूरी है। इस सर्टिफिकेट से आपके घर की मजबूती का पता चलता है। अगर यह रिपोर्ट जांच पड़ताल के हिसाब से सही होती है तो इसी के आधार पर ही घर की छत पर मोबाइल टावर लगता है।
ये सर्टिफिकेट भी है जरूरी-
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (no objection certificate kya hai) भी टावर लगवाने के लिए बेहद जरूरी है। इसके तहत अगर जगह या घर संयुक्त नाम से है तो अन्य लोगों से नो ऑब्लेक्शन लेना होगा। ताकि टावर लगने के बाद इस चीज को लेकर कोई वाद न हों। आपको अपने म्युनिसिपेलिटी से एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा और इतना ही नहीं आपको और कंपनी के बीच एक बांड पेपर पर एग्रीमेंट(Agreement on bond paper) होगा। इस एग्रीमेंट में शर्तें लिखी होंगी।
टावर लगवाने वाली कंपनियों की लिस्ट-
अगर आप अपने घर की छतों या फिर जमीनों पर टावर लगवाने के लिए कंपनियों की लिस्ट (List of companies )दे रहे हैं तो आप इनकी आफिशियल बेवसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लेकर मोबाइल टावर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लिस्ट में कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम शामिल है। जिनमें जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस टावर्स लि कंपनी, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, भारती इंफ्राटेल, BSNL टेलीकॉम टॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Telecom Tower Infrastructure), एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोटेल ग्रुप, क्विपो टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, विओम नेटवर्क लिमिटेड, रिलायंस इंफ्राटेल आदि शामिल है।
होगी ताबड़तोड़ कमाई-
आपको बता दें कि हर कंपनी टावर लगाने के अलग-अलग पैसे देती है। हालांकि इसके लिए सभी चीजों की बकायदा जांच होती है। अगर आप किसी बड़े शहर में हैं और वह महंगा इलाका है तो वहां पर टावर लगवाने के लिए आपको लाख रुपये भी मिल सकता है। वहीं,दूसरी और अगर आप किसी छोटी जगह पर हैं तो यह पैसा 60,000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक भी हो सकता है। जगह पर निर्भरता ही आपकी इनकम (income from mobile towers) का जरिया बनेगी।