Business Idea : LED बल्ब के बिजनेस से होगी छप्परफाड़ कमाई, जानिये शुरू करने का पूरा प्रोसेस

HR Breaking News - (Business Opportunities)। आमतौर पर घर में बल्ब की जरुरत तो होती ही है। ऐसे में जो कंपनियां बल्ब का बिजनेस शुरू करती हैं वो काफी आसानी से ही मोटा मुनाफा कमा लेती है। ऐसे में अगर आप भी मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप बल्ब के बिजनेस (New Bussiness Ideas) की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस में आने वाली लागत भी काफी कम होती है। ऐसे में आप काफी कम लागत में ही बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते है बल्ब के बिजनेस के बारे में।
ऐसे करें LED बल्ब के बिजनेस की शुरुआत-
एलईडी बल्ब काफी टिकाऊ होता है और इसका यूज भी काफी लंबे समय तक किया जाता है। इसके अलावा ये बल्ब प्लास्टिक (LED Bulb business) से बनाएं जाते हैं, जिसके कारण इनके टूटने का भी कोई खतरा नहीं रहता है। LED को लाइट एमिटिंग डायोड (LED Full Form) भी कहा जाता है। जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी इस बल्ब से निकती है। जिन्हें एलईडी (LED kya h) कहा जाता है।
यह सबसे ज्यादा रोशनी प्रदान करती है। जानकारी के लिए बता दें कि एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या फिर उससे भी ज्यादा की होती है। वहीं अगर CFL बल्ब (CFL Bulb Vs LED bulb) के बारे में बात करें तो ये सिर्फ 8000 घंटे तक ही रोशनी देते हैं। खास बात ये है कि LED बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है। LED में CFL बल्बों की तरह पारा (CFL bulb mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) को शामिल किया जाता है।
ऐसे करें LED बल्ब के बिजनेस की शुरुआत-
LED बल्ब के बिजनेस (Bulb business) को शुरू करने के लिए आपको काफी मामूली सी ही राशि को निवेश करना होता है। आप कम निवेश में इससे काफी पैसा कमा सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने (LED Bulb Making) की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराते हैं। अब हर जगह स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा जो कंपनियां LED बल्ब (LED Bulb ka business) को बनाती है वो भी इसको बनाने की ट्रेनिंग मुहैया कराती है। इनसे भी संपर्क किया जा सकता है।
यहां से लें ट्रेनिंग-
LED Bulb को बनाने की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ LED, Basic of PCB, LED Driver, Fitting-Testing, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा भी कई अन्य चीजों को सिखाया जाता है। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस (LED Bulb business starting investment) की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप सिर्फ 50,000 रुपये में ही बिजनेस की शुरुआत (LED Bulb business ki shuruat) कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको जरूर नहीं की कोई दुकान खोलनी है, इसे आप घर पर भी इस काम को काफी आराम से शुरू किया जा सकता है।
बिजनेस से होगी मोटी कमाई-
अगर एक बल्ब की लागत के बारे में बात करें तो ये करीब 50 रुपये (making cost of LED Bulb) तक रहती है। आप बाजार में काफी आसानी से ही इस बल्ब को 100 रुपये में बेच सकते हैं। यानी एक बल्ब पर दोगुना मुनाफा (money making tips) तक कमाया जा सकता है। अगर आप एक दिन में 100 बल्ब का भी निर्माण करते हैं तो इसकी मदद से आप सीधे ही 5000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। जिसके हिसाब से आप हर साल 1.50 लाख रुपये (earning from LED Bulb business) तक की कमाई कर सकते हैं।