home page

business idea : महज 20 हजार के निवेश से शुरू करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

business idea : अगर आप नौकरी के साथ अपना बिजनेस करने के बारें में सोच रहे हैं। तो आप सिर्फ 20 हजार रुपये लगाकर ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जो लाखों में कमाई करवा सकता है. लेमन ग्रास की खेती ऐसा ही मुनाफे का बिजनेस है, जहां कम पैसे लगाकर कई गुना रिटर्न निकाल सकते हैं.
 | 
business idea : महज 20 हजार के निवेश से शुरू करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

HR Breaking News: दरअसल, हम बात कर रहे हैं लेमन ग्रास की खेती की. इस बिजनेस को 20 हजार रुपये से कम की लागत में शुरू किया जा सकता है और सही तरह से खेती कर लाखों में कमाई की जा सकती है.

लेमन ग्रास की खेती 1 हेक्टेयर भूमि में कर करीब 4 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. एक समय में लेमन ग्रास की खेती के मामले में भारत काफी पीछे था. लेकिन, भारत इसमें काफी आगे बढ़ चुका है. भारत अब खुद लेमनग्रास के निर्यातक देशों में शामिल हो चुका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेमनग्रास से बनने वाली तेल का काफी डिमांड रहता है. साथ ही कई तरह के कॉस्मेटिक, साबुन और दवा बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खेती सूखे इलाकों में भी की जा सकती है. 

एक हेक्टेयर के हिसाब से बात करें तो इसे 12 से 13 टन घास निकलती है. अगर पहली को छोड़ दूसरी कटाई से भी बात करें तो करीब 5 बार फसल काटी जा सकती है. यानी साल भर में लगभग 60 से 65 टन घास आ जाता है. वहीं, 1 टन से करीब 5 लीटर तेल निकलता है. इस तरह साल भर में लगभग 300 से 325 लीटर तेल मिल जाता है. बाजार में प्रति लीटर तेल की कीमत 1200 से 1500 रुपये होती है. ऐसे में 4-5 लाख रुपये की कमाई आराम से हो जाती है.

लेमनग्रास की खेती को करने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. साथ ही समें कोई कीट नहीं लगता और आवारा पशु भी इसको कोई नुकसान नहीं पहुंच पाते हैं.