home page

Business Loan : बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 10 लाख का लोन, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी

PMMY : लोन की जरूरत वालों के लिए राहत भरी और खास खबर है। अब आप बिना कुछ गिरवी रखे ही 10 लाख रुपये तक का लोन (govt loan scheme) ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा और भी कई फायदे लोन लेने वालों को मिलेंगे। आइये जानते हैं कैसे मिलेगा यह लोन-

 | 
Business Loan : बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 10 लाख का लोन, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी

HR Breaking News - (PMMY Loan Scheme)। आजकल बैंकों से सीधे लोन लेकर बहुत से लोग ब्याज दरों और ईएमआई के जाल में ऐसे फंस जाते हैं कि फिर निकलना मुश्किल हो जाता है। वैसे भी बैंक (bank loan news) कई तरह के चार्ज लोन लेने वालों से वसूलता है, इस स्थिति के बीच आपको 10 लाख तक का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस (loan without processing fees) के भी मिल जाएगा। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस का एक रुपया भी आपको नहीं लगेगा। यह लोन लेकर आप अपनी तमाम आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इस योजना के तहत ले सकते हैं लोन-


केंद्र सरकार (center govt loan scheme) ने लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए कुछ साल पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra yojana) शुरू की थी। इस योजना में छोटे व्यापारियों व बिजनेस शुरू करने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। खासकर नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन लेकर लोग इस योजना (PMMY Loan Scheme ) का फायदा उठा सकते हैं। 

कैटेगरीवाइज लोन मिलने की है सुविधा -  


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY ke fayde) के तहत दिए जाने वाले लोन की खास बात यह है कि ये लोन कैटेगरी अनुसार दिया जाता है। इसमें तीन कैटेगरी हैं,  शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन कैटेगरी (PMMY loan categories)। इनमें क्रमश: 50 हजार, 5 लाख और 10 रुपये की लोन राशि तय की गई है। तीनों कैटेगरी में लोन की ब्याज दरें (PMMY interest rates) कैटेगरी अनुसार हैं।

ब्याज भी नहीं चुकाना -


कोई भी बैंक बिना ब्याज तो लोन देता ही नहीं है लेकिन आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना कोई प्रोसेसिंग फीस दिए इंटरेस्ट फ्री लोन ले सकते हैं। मुद्रा कार्ड (mudra card kaise banwaye) से राशि निकाली जाती है तो ब्याज देना पड़ता है। यह लोन पूरी तरह से कोलैटरल फ्री लोन (collateral free loan) है यानी आपको इसके लिए कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं है। सरकारी-प्राइवेट, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी से इस योजना के तहत लोन (bank loan news) लिया जा सकता है। 

बढ़ाई जा सकती है लोन की अवधि-


इस लोन योजना के तहत शुरू में 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए ब्याज मिलता है। बाद में आप लोन (PMMY loan scheme) की अवधि बढवाना चाहें तो वह भी बढ़वाई जा सकती है। यानी तय अवधि में लोन चुकाने में दिक्कत आती है तो लोनधारक के पास अवधि (PMMY loan tenure) बढ़वाने का विकल्प रहता है।  बिजनेस (business loan) करने वालों को इस योजना से लोन लेना काफी फायदेमंद हो सकता है। 


घर बैठे ही मिल जाएगा लोन-


PMMY के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन  आवेदन (how to apply PMMY loan) करके घर बैठे भी लोन ले सकते हैं। यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर आप पीएम मुद्रा योजना की वेबसाइट mudra.org.in  (mudra loan website) पर अप्लाई कर सकते हैं। वेरिफिकेशन  से लेकर लोन राशि (PMMY loan amount) मिलने तक का काम ऑनलाइन किया जा सकता है। आप किसी बैंक में जाकर भी इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत -


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत लोन लेना है तो आपको आवेदन के दौरान कई कागजातों की जरूरत पड़ेगी। आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित स्थायी और बिजनेस के पते की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return), सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो फार्म के साथ लगा दें। नजदीकी बैंक में फॉर्म जमा करवाकर आप लोन ले सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद लोन राशि (PMMY loan amount) खाते में 30 दिन में मिलेगी।