CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद अब इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, RBI ने बनाया नया नियम
CIBIL Score News : सिबिल स्कोर को लेकर अक्सर कई तरह की परेशानी और शिकायतें बैंक ग्राहकों को रहती हैं। खासकर लोन चुकाने के बाद भी इसके अपडेट होने को लेकर ग्राहकों की शिकायत बनी रहती है। अब आरबीआई ने सिबिल स्कोर अपडेट (CIBIL Score update) होने को लेकर नया नियम बनाया है। इसके अनुसार जानिये अब लोन चुकाने के बाद कितने दिनों में सिबिल स्कोर (RBI rules for cibil score) अपडेट हो सकेगा।

HR Breaking News - (CIBIL Score udpate) हर लोनधारक लोन चुकाने के बाद चाहता है कि उसका सिबिल स्कोर (CIBIL Score news) भी खटाक से अपडेट हो जाए। लेकिन कई बार इसमें इतनी देरी हो जाती है कि ग्राहकों को आगे कोई लोन (bank loan rules) लेना हो तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बैंक ग्राहकों की समस्याओं को देखते हुए आरबीआई (RBI new rule for CIBIL Score) ने अब सिबिल स्कोर अपडेट करने को लेकर नया नियम तय किया है। हर बैंक ग्राहक के लिए इस नियम के बारे में जानना जरूरी है ताकि वे लोन व क्रेडिट आदि के संबंध में सही समय पर उचित निर्णय ले सकें।
हर 15 दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर-
आरबीआई (RBI Cibil score rules) के तय नियम के अनुसार अब लोन चुकाने के बाद सिबिल स्कोर 30 दिन की बजाय 15 दिन में अपडेट (credit score update time limit) होगा। बैंक समय से इसकी रिपोर्टिंग क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों को करेंगे। इस नियम के लागू होने से लोन चुकाने (loan repayment) वालों को सीधा लाभ होगा।
क्रेडिट सूचना कंपनियों की यह रहेगी भूमिका-
आरबीआई ने सिबिल स्कोर (good cibil score) अपडेट करने के नियमों को अब सख्ती से लागू करने के निर्देश सभी बैंकों व एनबीएफसी को दिए हैं। अब बैंक सिबिल स्कोर की रिपोर्ट (cibil score report) क्रेडिट सूचना कंपनियों (CIC) को हर दो सप्ताह में भेजेंगे।
इसमें क्रेडिट इंफॉरमेशन कंपनियों की भूमिका (credit information companies) यह रहेगी कि वे सिबिल स्कोर की जानकारी तुरंत अपडेट करेंगी।
बैंक ग्राहकों सहित इनको भी होगा लाभ-
सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) को अपडेट करने को लेकर बैंकों व क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज पर नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई भी होगी।
आरबीआई ने इस बारे में सख्त हिदायतें दे दी हैं। सिबिल स्कोर अपडेट (cibil score update) करने के इस नए नियम का अब बैंकों सहित क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनियों व ग्राहकों को भी फायदा होगा। पहुंचेगा।
लोन चुकाने वाले यह भी रखें ध्यान-
जब भी लोन चुकाया जाता है तो लोनधारक (loan holder's rights) इस बात का ध्यान रखें कि वे बैंक से एनओसी जरूर ले लें और अपना सिबिल स्कोर अपडेट करवा लें। अगर कोई प्रोपर्टी या कीमती चीज गिरवी रखकर लोन (Collateral Loan) लिया है तो अपने कागजात जरूर ले लें।
बता दें कि सिबिल स्कोर की रेंज 300 से लेकर 900 तक होती है। 750 सिबिल स्कोर (cibil score for loan) तो आसानी से लोन लेने के लिए होना ही चाहिए। बाकी यह जितना 900 के करीब होगा, उतना ही बैंक ग्राहक को फायदा होता है।