home page

CIBIL Score : खराब नहीं करना चाहते अपना सिबिल स्कोर, इन 5 बातों का जरूर रखना होगा ध्यान

How To Maintain Good Cibil Score :लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बेहद जरूरी है। ये व्यक्ति के बैंक से लोन मिलने की प्रक्रिया को आसान बना देता है। अगर आपका सिबिल अच्छा होता है तो बैंक आपको आसानी से लोन अप्रूवल की गारंटी देता है। इसके साथ ही अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज दर पर लोन लेने में भी मददगार साबित होता है। ऐसे में अगर किसी वजह से आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score Down) खराब हो गया है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के जरिये इसके सुधार के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 | 
खराब नहीं करना चाहते अपना सिबिल स्कोर, इन 5 बातों का जरूर रखना होगा ध्यान

 

HR Breaking News - (ब्यूरो)। अक्सर व्यक्ति जब भी किसी इमरजेंसी में लोन के लिए अप्लाई करता है तो उससे सिबिल स्कोर के बारे में जरूर पूछा जाता है। सिबिल सकोर के जरिए व्यक्ति की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का पता चलता है। कई बार अन्य कारणों के चलते व्यक्ति का सिबिल स्कोर खराब (cibil score) हो जाता है। जिसके चलते बैंक से लोन मिलने में काफी दिक्कत होती है  या फिर आपको उच्च ब्याज दर पर लोन ऑफर किया जाता है। यहां आपको कुछ ऐसे खास टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने सिबिल स्कोर (cibil score ko kaise thik kren) को अच्छा बना सकते हैं।

 

1. समय पर करें ईएमआई और बिलों का भुगतान-

 

ये भी पढ़ें - Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा


अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आपको अपना सिबिल स्कोर को ठीक (how to improve cibil score) करने के लिए सभी EMI और क्रेडिट कार्ड बिलों को समय पर चुकता करना होगा। अगर आप अपने बिलों का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो लेट पेमेंट करने से आपके सिबिल स्कोर (Credit Score kaise Badhaye) पर बुरा असर पड़ता है।

 

2. एक साथ न लें कई लोन-


इसके अलावा अगर आपका कोई लोन(cibil score ko kaise manage kre) चल रहा है और आप पहले से ही किसी लोन की EMI भर रहे हैं, तो उस लोन को भरने से पहले दूसरा लोन न लें, क्योंकि अगर आप अगर एक साथ कई लोन लेते हैं तो इससे आप पर  EMI का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आपको EMI भरने में मुश्किल होगी और इसका इफेक्ट आपके सिबिल पर पड़ सकता है। इसलिए पहले लिए लोन की ईएमआई (EMI) का भूगतान समय पर करें।

3. इतना ही करें क्रेडिट कार्ड का यूज-


कई लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूजेबल नहीं मानते हैं, लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको बता दें कि अच्छा सिबिल स्कोर (tips to maintain good cibil score) बनाए रखने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का यूज भी काफी सावधानी से करना होगा। आपको इसे यूज करते समय यह ध्यान देना होगा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च ना करें और हां हो सके तो कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत (Credit Card Limit) तक ही आप यूज करें। इससे आपका सिबिल मेंटेन रहेगा।


4. क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बार-बार न बढ़ाएं-


अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card ki limit) को बार बार ना बढ़ाएं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ते से यह पता चलता है कि आपके खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। इससे बैंकों का आपके प्रति समय पर भुगतान न कर पाने का जोखिम सामने आता है। साथ ही इसका प्रभाव सिबिल स्कोर (cibil score) पर पड़ सकता है। इसके साथ-साथ अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान भी समय पर करें।

ये भी पढ़ें - sarso ka bhav : सरसों के भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानिये देशभर की मंडियों में सरसों का रेट

5. न बने किसी के लोन गारंटर-


किसी के लोन गारंटर (Loan Guarranter) बहुत सोच समझ कर बनें। अगर आप किसी के लोन गारंटर बनने जा रहे हैं तो गारंटर बनने से पहले सामने वाले की वित्तीय क्षमता जरूर देख लें, खासतौर पर एक ऐसे व्यक्ति का लोन गारंटर कभी ना बनें, जो लोन चुकाने में सक्षम न हो, क्योंकि इससे आपके सिबिल स्कोर पर इफेक्ट पड़ सकता है।