home page

CIBIL Score : लोन चुकाने के कितने दिन बाद अपडेट होगा सिबिल सकोर, जानिये RBI के नियम

CIBIL Score Rules : सिबिल स्कोर की अहमियत का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। अब सिबिल स्कोर (CIBIL Score news) केवल लोन के लिए ही नहीं देखा जाता बल्कि और भी कई कामों में इसकी जरूरत पड़ती है। इसलिए इसका सही होने के साथ साथ अपडेट (CIBIL Score update) होना भी जरूरी है। आरबीआई ने लोन चुकाने वालों को बड़ी राहत देते हुए उनका सिबिल स्कोर अपडेट करने को लेकर नए नियम (new rules for cibil score) जारी किए हैं। आइये जानते हैं लोन रिपेमेंट के बाद अब कितने दिनों में सिबिल स्कोर अपडेट हो सकेगा।

 | 
CIBIL Score : लोन चुकाने के कितने दिन बाद अपडेट होगा सिबिल सकोर, जानिये RBI के नियम

HR Breaking News - (RBI new rules)। लोन लेने के बाद लोनधारक पर इसे चुकाने की बोझ रहता है। अक्सर कई बार ये भी देखने में आता है कि जैसे तैसे लोन (loan repayment rules) तो चुका दिया जाता है लेकिन उसके बाद भी सिबिल स्कोर अपडेट होने की समस्या बनी रहती है।

अब आरबीआई ने ग्राहकों की इस समस्या को देखते हुए नए नियम (RBI rules for cibil score) जारी किए हैं। सभी बैंकों को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी लोन चुकता कर चुके हैं तो जानिये कितने दिन बाद आपका सिबिल स्कोर (cibil score) अपडेट हो जाएगा।

इतने दिनों बाद अपडेट हो जाएगा क्रेडिट स्कोर -


आरबीआई के नए नियमों के अनुसार लोन (loan repayment) चुकाने के बाद अब सिबिल स्कोर अपडेट होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अब हर 15 दिन में सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर (credit score) अपडेट हो जाएगा। क्रेडिट स्कोर तेजी से अपडेट होने का लाभ बैंकों व ग्राहकों, दोनों को ही होगा। आरबीआई के सुझाव अनुसार बैंकों को सिबिल स्कोर की रिपोर्ट (cibil score report) क्रेडिट सूचना कंपनियों (CIC) को हर दो सप्ताह में भेजनी सुनिश्चित करनी चाहिए।

बैंकों को सख्ती से करना होगा नियमों का पालन-


आरबीआई के अनुसार अब सिबिल स्कोर की पाक्षिक रिपोर्टिंग तय की जाएगी। इस व्यवस्था से ग्राहकों को CIC (credit information companies) द्वारा प्रदान की गई क्रेडिट सूचना रिपोर्ट में अपडेट जानकारी मिल सकेगी। लोन चुकता करने के बाद ग्राहक का सिबिल स्कोर अब 15 दिन बाद अपडेट हो जाएगा।  बैंकों को आरबीआई (RBI guidelines) के इन नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

बैंक ग्राहकों को होगा यह फायदा-


आरबीआई के इस निर्णय से बैंकों सहित क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनियों को भी फायदा होगा। वे सिबिल स्कोर (cibil score news) को देखकर लोन देने का निर्णय आसानी से व जल्दी ले सकेंगे। ग्राहक के लिए भी यह फायदा होगा कि वह अपने अपडेट सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) को देखकर अपनी आगामी क्रेडिट रणनीति तैयार कर सकता है। 


सिबिल स्कोर की रेंज -


सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर (credit score update) भी कहा जाता है। इसकी रेंज 300 से लेकर 900 (cibil score range) तक होती है। यह 900 के जितना करीब होता है, लोन व लोन ऑफर (loan offer) उतने ही आसानी से मिलते हैं। खराब सिबिल स्कोर होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है, वहीं अच्छे सिबिल  स्कोर पर आसानी से लोन मिल जाता है। 


इतने सिबिल स्कोर पर मिलेगा लोन-


आमतौर पर 750 के सिबिल स्कोर (good cibil score) पर आसानी से लोन मिल जाता है। 600 से कम सिबिल स्कोर को कम माना जाता है, इतने सिबिल स्कोर पर लोन मिलना मुश्किल होता है या फिर महंगी ब्याज दर (loan interest rates) पर लोन मिलेगा। लोन लेते समय बैंक सिबिल स्कोर को सबसे पहले चेक करता है। इसलिए इसे हमेशा दुरुस्त रखा जाना सही रहता है।

News Hub