CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, इस तरीके से कर सकते हैं ठीक
How to improve CIBIL score :जब बात लोन लेने की आती है तो हर किसी को सबसे पहले सिबिल स्कोर की चिंता होती है। क्योंकि लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अहम होता है। जब बैंक के पास लोन लेने के लिए जाते हैं तो क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) चेक की जाती है अगर सिबिल स्कोर खराब मिलता है तो लोन लेने में मुश्किलें आती हैं। यदि आपको भी खराब CIBIL के चलते लोन नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट स्कोर ठीक कर सकते हैं। आईये जानते हैं -
![CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, इस तरीके से कर सकते हैं ठीक](https://hrbreakingnews.com/static/c1e/client/93802/uploaded/073346865c0823d05110484e32b8fd8c.jpg)
HR Breaking News - (ब्यूरो)। कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है जैसे, घर में कोई इमरजेंसी, या नया घर बनवाना है या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है। ऐसी स्थिति में पैसों का बंदोबस्त करने के लिए लोन (Loan News) लेने की सोचते हैं। लेकिन ऐसे में अगर आपको फटाफट लोन चाहिए तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है। यदि सबिल अच्छा है तो कम ब्याज पर लोन आसानी से मिल जाता है वहीं, अगर क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब या कम है तो लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर मिलता भी है तो ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 लाख कमाई पर नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रेडिट स्कोर (credit score history) आपकी फाइनेशिसल हिस्ट्री बताता है इससे यह पता चलता है कि पहले लोन का भुगतान समय पर किया या नहीं। अब अगर आप लोन लेने चाहते हैं लेकिन खराब सिबिल के कारण कर्ज नहीं मिल रहा है तो इस आर्टिकल में हम आपको क्रेडिट स्कोर ठीक करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
CIBIL Score गुड है तो आपको परेंशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि यह खराब है तो चिंता का विषय है। अब आपके जहन में बार बार एक ही सवाल आ रहा होगा कि खराब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें और इस प्रकिया में कितना समय लगेगा।
खराब सिबिल स्कोर कितने दिनों में हो सकता है ठीक?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खराब सिबिल स्कोर (CIBIL score) को आप रातों रात ठीक नहीं कर सकते हैं और ना ही ऐसा कोई तरीका है। इसके लिए आपको थोड़े इंतजार करना पड़ेगा। खराब सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए कम से कम 6 महीने या फिर 1 साल तक का भी समय लग सकता है। और हां, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बिना किस्त (EMI) भरे आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जाएगा। अगर आप समय पर लोन की किस्तों का भुगतान करते हैं तो फिर देखें कैसे खराब क्रेडिट स्कोर (credit score Down) ठीक होता है।
समझदारी से करें क्रेडिट कार्ड का प्रयोग-
कर्ज लेने के बाद समय पर ईएमआई (EMI) का भुगतान करना बहुत जरूरी है। रिपेमेंट करते वक्त भी सावधानी बरतनी होगी। वहीं, आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी ध्यान से करना होगा। 90 प्रतिशत से अधिक बार कार्ड का प्रयोग कदापि ना करें और बिल का भुगतान करते रहें। यदि आप इन सभी बातों पर गौर करते हैं तो आपका खराब क्रेडिट स्कोर (how to improve sabil score) 6 महीने से 1 साल के अंदर अच्छा हो जाएगा।
इन बातों पर भी करें गौर -
ये भी पढ़ें - SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम
अगर किसी भी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर (CIBIL score) 500 या फिर इससे कम है तो यह खराब माना जाता है। यदि ऐसे में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या कोई अन्य फाइनेंस संस्थाएं भी लोन देने से मना कर सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि यह 500 से कम ना हो। बता दें, कि 550 तक का स्कोर एवरेज ही माना जाता है। वहीं, यह 750 के ऊपर है तो परेशानी वाली कोई बात नहीं है, आपको जब भी लोन की जरूरत हो या ईएमआई पर कोई सामान खरीदना हो तो आसानी से मिल जाएगा। यह स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है। अगर 800 या यह 900 से भी उपर है तो लोन कम ब्याज पर मिल जाता है।