CIBIL Score : 300 से 650 के बीच सिबिल स्कोर वालों को लोन मिलेगा या नहीं, बैंक जाने से पहले जान लें ये बात

HR Breaking News : (CIBIL Score) अकसर पैसे की तंगी के चलते लोन लेने का सहारा लेना पड़ जाता है। लेकिन अगर आपको सिबिल स्कोर अच्छा है तो ही आपको लोन मिलेगा और अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत भी हो सकती है अन्यथा आपके लोन की फाइल रिजेक्ट भी हो सकती है।
क्या आप जानते है कि कितने सिबिल स्कोर को सही माना जाता है? चलिए खबर में आपको बताते है 300 से 650 के बीच सिबिल स्कोर वालों को लोन मिलेगा या नही...
क्या है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच एक तीन अंकों की संख्या है जिसकी सूचना एजेंसियों द्वारा क्रेडिट यूजर्स को सौंपी जाती है। यह लेंडर्स को किसी व्यक्ति की साख और समय पर ऋण चुकाने की उनकी क्षमता का स्पष्ट विचार देता है। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन एजेंसियां (credit information agencies) कारकों के आधार पर सिबिल स्कोर प्रदान करती हैं। जैसे उधारकर्ता का पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूज रेश्यो आदि।
कितना सिबिल स्कोर जरूरी?
लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का काफी अहम रोल होता है। ऐसे मे आज हम आपको बताते है कि लोने लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना जरूरी होता है।
800 से 900 सिबिल स्कोर
अगर आपका सिबिल स्कोर उत्कृष्ट (800 से 900) है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा समय पर लोन EMI का भुगतान करते हैं। आपने अतीत में कभी भी क्रेडिट कार्ड बिल या लोन EMI नहीं चूकी है। आपका क्रेडिट उपयोग रेश्यो 30% से कम है और आपके पास सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार के लोन का एक अच्छा मिश्रण है।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप क्रेडिट पर अत्यधिक निर्भर नहीं हैं। यदि आप होम लोन आदि के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके लेंडर्स को पता चल जाएगा कि वे लोम ईएमआई के समय पर भुगतान पर आप पर भरोसा कर सकते हैं।
इसलिए, वे न केवल आपको होम लोन स्वीकृत करेंगे बल्कि ऋण के नियमों और शर्तों के संबंध में बातचीत के लिए भी तैयार हो सकते हैं।
700 से 800 सिबिल स्कोर
अगर आपका सिबिल स्कोर इस सीमा में है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने लगभग हमेशा अपने लोन EMI का भुगतान समय पर किया है। हो सकता है कि आपने पहले एक या दो EMI मिस की हो, लेकिन सिवाय इसके अलावा आपने रिपेमेंट हमेशा समय पर किया है। आपका क्रेडिट यूज रेश्यो (credit utilization ratio) अच्छा है।
650 से 700 सिबिल स्कोर
अगर आपका सिबिल स्कोर इस लिमिट में है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अतीत में कुछ EMI पेमेंट और क्रेडिट कार्ड बिल चूक गए हैं। इसलिए, आपका लेंडर ऋण राशि के पुनर्भुगतान के मामले में आप पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकता है।
इसके अलावा, हो सकता है कि आपके पास उत्कृष्ट क्रेडिट उपयोग अनुपात न हो। ये कारण लेंडर्स के लिए जोखिम बन सकते हैं। इसलिए, उचित सिबिल स्कोर (Proper CIBIL Score) वाले लेंडर्स को लोन के लिए मंजूरी (approval for loan) मिल सकती है लेकिन लेंडर्स ऐसे लोगों से ज्यादा ब्याज वसूलेंगे।