credit score: खराब हो गया है क्रेडिट स्कोर तो करें ये काम, एक मिनट में हो जाएगा 750 से ज्यादा
Rebuild credit score: यदि आपका किन्हीं कारणों के चलते क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है और आपको इसके कारण परेशानियां आ रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको क्रेडिट स्कोर सही करने का तरीका बताएंगे। जानें इस बात के बारे में..

HR Breaking News, New Delhi: यदि आप कम क्रेडिट स्कोर(low credit score)समस्या का स्थायी हल खोज रहे हैं, तो आपको इसे फिर से सामान्य स्तर पर लाने के लिए वास्तव में गंभीर कदम उठाने होंगे। क्रेडिट स्कोर(credit score) एक खास संख्या है जिससे अतीत समय के दौरान आपके द्वारा क्रेडिट का इस्तेमाल कैसे किया गया है के आधार पर आपकी वित्तीय फिटनेस की रेटिंग दी जाती है। यह तीन अंकों की संख्या है जो 300 से 900 की रेंज मे होती है। उच्च स्कोर (750 या अधिक) यह दर्शाता है कि आप वित्तीय रूप से फिट हैं; यदि आप अपने लोन तथा क्रेडिट कार्ड देय राशि का समय पर भुगतान कर पाने में समर्थ रहे हैं। अच्छे स्कोर के साथ, नए लोन को प्राप्त करने की आपकी बेहतर संभावना होती है। यदि आपका भी क्रेडिट स्कोर(credit score) किसी कारण से खराब हो गया है, तो जानिए इसे ठीक करने के तरीके...
इसे भी देखें : ICICI बैंक ने किया नया क्रेडिट कार्ड लांच, मूवी टिकट पर डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और कई सुविधाएं, जानें
जानिए क्रेडिट स्कोर(credit score) को ठीक करने के तरीके
- अपने बकाया लोन को न चुकाना, क्रेडिट स्कोर(credit score) को खराब करने की बड़ी वजह है। ईएमआई का भुगतान करने की बात करते हैं तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए। इसलिए लोन की ईएमआई का भुगतान तय तारीख पर करें।
- अनसिक्योर्ड लोन वो लोन होता है जिसमें कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन। कभी भी दो से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन नहीं लेने चाहिए। इससे आपका क्रेडिट स्कोर(credit score) खराब होता है। इसकी बजाय ऑटो लोन, होम लोन जैसे सुरक्षित ऋणों को लेने और इनकी ईएमआई को समय से चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है।
Read Also: बैंक ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख का फायदा
- कई बार बगैर किसी वाजिब कारण के आपका क्रेडिट स्कोर(credit score) खराब हो जाता है। दरअसल आपके लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां बैंक सिबिल को भेजते हैं। इसमें रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के तहत गलती होने की संभावना भी होती है। ऐसे में आप समय-समय पर क्रेडिट स्कोर(credit score) चेक करते रहें। अगर स्कोर बिना किसी कारण के खराब हुआ है, तो इसे आवेदन देकर ठीक कराया जा सकता है।
- एक ही समय पर एक साथ कई लोन न लें। इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर(credit score) खराब होने की संभावना होती है। कई बार एक साथ कई लोन चलने से ईएमआई ज्यादा हो जाती है और इसे समय पर चुकाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर(credit score) बिगड़ता है। कोशिश करें कि एक साथ कई लोन न लें।
और देखें : SBI के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, कभी भूलकर ना करें ये काम, कट जाएंगे खाते से सारे पैसे
- अगर आपका जॉइंट अकाउंट होल्डर या किसी के गारंटर बनने से बचें क्योंकि आपके जॉइंट अकाउंट होल्डर या जिसके लिए आपने गारंटी दी है, उसने कोई गलती की, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर(credit score) भी प्रभावित होगा।
- सभी क्रेडिट कार्ड का बकाया खत्म करें। रणनीतिक रूप से तय तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के शेष राशि को चुकाने और अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करने की योजना बनाएं।
- क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप प्रति माह अपनी क्रेडिट सीमा का केवल 30% ही खर्च करें। बेतहाशा खर्च ये दर्शाता है कि आप अपने पैसों को बिना सोचे-समझे खर्च करते हैं। इससे आपका स्कोर गिर सकता है।