DA Hike : कर्मचारियों के डीए में आएगा तगड़ा उछाल, वेतन में भी होगी बंपर बढ़ोतरी

HR Breaking News -(Dearness allowance)। केंद्र सरकार द्वारा साल में 2 बार डीए (DA 2025) की बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में पहली बढ़ोतरी जनवरी में की जाती है और दूसरी डीए बढ़ोतरी जुलाई माह में की जाती है। हाल ही में केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 (january 2025 DA hike) के डीए को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार कर्मचारियों के DA में काफी तेजी से उछाल देखने को मिलेगा। इसके आलावा कर्मचारियों के वेतन में भी बंपर बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
डीए में होगी जल्द बढ़ोतरी -
नए साल का पहला महीना बीतने वाला है। नए साल की शुरुआत से ही केंद्र सरकार के कर्मचारी डीए (DA latest update) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। DA बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार जब जल्द ही डीए (DA hike news) में बढ़ोतरी कर सकती है।
अक्टूबर के डाटा के हिसाब से ये है अनुमान -
अगर अक्टूबर 2024 (AICPI index) तक के जारी किये गए डेटा के बारे में बात करें तो इसके हिसाब से जनवरी माह में कर्मचारियों के डीए को 3 फीसदी की बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल तक AICPI का आंकड़ा 144.5 ही है। हालांकि अभी तक AICPI के नवंबर (AICPI index in Nov. 2024) और दिसंबर का आंकड़े आना बाकी है। अगर इन दोनों महीनों के आंकड़ों को मिलाकर इंडेक्स 145 के पास पहुंच जाता है तो इसकी वजह से जनवरी 2025 में DA (DA Latest update) 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत तक होने की पूरी संभावना है।
पेंशनभोगियों को भी होगा लाभ -
महंगाई भत्ते को अगर सरकार 3 फीसदी (DA hike leatest news) तक बढ़ा देती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों की मासिक वेतन में भी इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा डीए (DA calculation) अगर 56 प्रतिशत हो जाता है तो डीआर भी 56 प्रतिशत ही होगा, जिसकी वजह से पेंशनर्स की पेंशन में बंपर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
56 फीसदी तक होगा डीए-
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार मुख्य रुप से AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर तय करती है। पिछले महीनों के आंकड़ों के बारे में बात करें तो इसके हिसाब से सरकार जनवरी 2025 में मिलने वाले डीए (DA hike in oct. 2024) को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी तक कर सकती है।
इस हिसाब से होती है डीए की गणना-
केंद्र सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत, महंगाई भत्ते की गणना AICPI आधार पर ही डीए को बढ़ाया गया है। इस बार की डीए बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स (DA hike formula) के डेटा पर ही निर्भर करेगी और इसी के हिसाब से ही सरकार डीए में बढ़ोतरी करने का निर्णय देगी।
इस दिन होगी डीए की घोषणा -
केंद्र सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग के तहत, साल में दो बार DA (DA kab bdhega) को बढ़ाया जाता है। पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया जाता है। यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत के आधार पर ही तय किया जाता है। इस बार जनवरी 2025 के DA (latest DA Amendment) रिवीजन जुलाई से दिसंबर 2024 तक के कंज्यूमर प्राइड इंडेक्स के डेटा के आधार पर ही की जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (latest news january 2025 DA) में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में ही किया जाता है। सरकार इसे होली से पहले जारी करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी तोहफा दे सकती है। अब आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।