Cibil Score खराब है तो भी चिंता नहीं, इस तरीके से आसानी से मिल जाएगा लोन
Cibil Score :सिबिल स्कोर को लेकर लोग चिंता में रहते हैं। जिन लोगों का सिबिल स्कोर खराब होता है उनको लोन नहीं मिल पाता, परंतु, कुछ ऐसे आसान तरीके हैं, जिनसे सिबिल स्कोर खराब होने पर भी झट से लोग मिल जाएगा। आइए जानते हैं।

HR Breaking News (Cibil Score) किसी को किसी भी समय पैसे की जरूरत पड़ सकती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत लोग तो आपस में ही दोस्तों के साथ पैसे का लेन देन कर लेते हैं।
परंतु, दोस्तों से पैसा मिल जाए ये जरूरी नहीं है। ऐसे में लोग बैंक का रुख करते हैं तो बहुत बार सिबिल स्कोर आड़े आ जाता है। परंतु, अब खराब सिबिल स्कोर पर भी बैंक आपको झट से लोन देगा।
पहले जानिए क्या होता है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर (Cibil Score) एक तीन अंकों की संख्या होती है, जोकि 300 से 900 के बीच होती है। जिसका ज्यादा अच्छा सिबिल स्कोर हो उतना ज्यादा नंबर बड़ा होगा, जितना कम नंबर होगा वो खराब सिबिल स्कोर में आएगा।
अगर बेहतर सिबिल स्कोर होता है तो कई चीजों में आसानी आती है। लेकिन खराब सिबिल स्कोर परेशान कर देता है। परंतु, लोन आप खराब सिबिल स्कोर (Cibil Score) होने के बावजूद भी ले सकते हैं।
खराब सिबिल स्कोर पर लोन का तरीका
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप ज्वाइंट लोन ले सकते हैं। इसमें आपके ज्वाइंट लोन के पार्टनर का सिबिल (Cibil Score) अच्छा होना जरूरी है। ज्वाइंट लोन के तहत आपका लोन बोझ भी कम होता है। इस तरह से आप कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन (Cibil Score for Loan) पा सकते हैं।
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थानों से ले सहायता
वहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) खराब है तो आपको जरूरी नहीं है कि बैंकों में ही जाए। छोटे फाइनेंशियल संस्थान खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन मुहैया करा देते हैं। इसमें ब्याज दरें जरूर ज्यादा होती हैं, लेकिन जरूरत पर लोन मिल जाता है।
लिया जा सकता है ये लोन
अगर सिबिल स्कोर खराब है तो आप सिक्योरड लोन ले सकते हैं। इसमें गोल्ड पर लोन ले सकते हैं। गोल्ड के अलावा आप अन्य सिक्योर्ड लोन का ऑप्शन शामिल हैं। अनसिक्योर्ड लोन (Cibil Score) के मुकाबले सिक्योर्ड लोन बेहद आराम से मिल जाता है। आप छोटी अमाउंट आसानी से ले सकते हैं, साथ ही अपनी स्थिर आय की जानकारी बैंक में दे सकते हैं।