home page

EPFO : हर महीने सैलरी कटता है PF तो आपको मिलेंगे 7 फायदे, जान लें काम की बात

EPFO Rules : अगर आप नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। हर कर्मचारी को ईपीएफओ की ओर से 7 बड़े फायदे दिए जाते हैं, इसके लिए बस ईपीएफ (Employees Provident Fund) का सदस्य होना जरूरी है। इसके बाद सभी लाभ आप उठा सकते हैं। ये फायदे फाइनेंसियल सुविधाओं से जुड़े हैं। हर महीने सैलरी से कटने वाले पीएफ कटने पर ये लाभ हर कर्मचारी (employees news) ले सकता है। आइये जानते हैं इन 7 बड़े फायदों के बारे में इस खबर में।
 | 
EPFO : हर महीने सैलरी कटता है PF तो आपको मिलेंगे 7 फायदे, जान लें काम की बात

HR Breaking News : (EPFO new rules)। ईपीएफ अकाउंट (EPF account)वालों के लिए गुड न्यूज है, हाल ही में भविष्य निधि कर्मचारी संगठन की ओर से बड़ा अपडेट आया है। ईपीएफ सदस्यों के हित के लिए ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) की ओर से कई फायदे दिए जाते हैं।

इनमें से 7 बड़े फायदों का लाभ लेकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बना सकते हैं। हर नौकरीपेशा के लिए इन फायदों (EPFO benefots) के बारे में जानना जरूरी है, हालांकि ये लाभ लेने के लिए कई नियम तय किए हैं, जिनको फॉलो कर आप भी ये फायदे ले सकते हैं। 

1. पेंशन का ले सकते हैं लाभ -


इपीएफ में हर कर्मचारी का पैसा दो  भागों में बंटा होता है। यह EPF यानी इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड और EPS यानी इंप्लॉई पेंशन स्कीम (EPFO pension scheme) के रूपों में जमा होता है। कर्मचारी की सैलरी से 12 फीसदी और कंपनी की ओर से भी इतना पैसा जमा कराया जाता है। कंपनी के 12 प्रतिशत हिस्से में से पेंशन के लिए योगदान होता है।  

यह पैसा पेंशन की पात्रता पूरी होने के बाद पेंशन के रूप में मिलता रहता है। इस पैसे को एक साथ निकालने के लिए अलग नियम है। पेंशन की पात्रता (EPF pension rules) किसी कर्मचारी की 58 की उम्र के बाद ही मानी जाती है। पेंशन का लाभ लेने के लिए कम से कम 10 साल की नौकरी का होना जरूरी है। कम से कम पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह तय होती है।

2. नॉमिनेशन की सुविधा-


EPFO की ओर से अब तो नॉमिनी (EPFO nominee) के लिए भी सुविधा दी जाती है, इसके लिए अपने सदस्यों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नॉमिनेशन को अपडेट करने के लिए कहा है। सदस्य की मृत्यु पर नॉमिनी को पीएफ के पैसे मिलने की सुविधा प्राप्त होती है।


3. वॉलंटरी प्राविडेंट फंड का लाभ -


कोई भी ईपीएफ सदस्य EPF (Employee Provident Fund ) के साथ-साथ VPF यानी Voluntary Provident Fund में भी निवेश करने की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। बेसिक सैलरी से एक्स्ट्रा कॉन्ट्रिब्यूशन VPF में डालकर अलग से लाभ ले सकते हैं।

4. पैसा ट्रांसफर की सुविधा-


EPF खाते से पैसा निकाला जाना आसान नहीं है, इसके लिए कई नियम फॉलो (EPFO new rules) करने होते हैं। नौकरी बदलने पर ईपीएफ अकाउंट से पैसा तुरंत नहीं निकाला जा सकता,  इस खाते से पैसे ट्रांसफर तभी किए जा सकते हैं, जब नई नौकरी हासिल कर ली हो। EPF का पूरा पैसा नौकरी छोड़ने के दो माह बाद निकाला जा सकता है। पेंशन (EPFO pension rules) पैसों की निकासी के लिए अलग नियम तय किए गए हैं।

5. रुपयों की निकासी की सुविधा-


ईपीएफ सदस्य अपने अकाउंट से पूरे रुपयों की निकासी (PF withdrawal rules) नहीं कर सकता है। इसके लिए आंशिक निकासी का नियम तय किया गया है। इस पर कई तरह के नियम हैं, परिवार में शादी, बच्चों की शिक्षा, इलाज, घर की मरम्मत आदि के लिए कुछ रुपयों की निकासी की जा सकती है। पीएफ अकाउंट 7 साल पुराना होने के बाद 50 फीसदी अमाउंट की निकासी (PF ammount withdrawal rules) की जा सकती है। 


6. EPF राशि पर मिलने वाला ब्याज-


EPF सदस्य को इसमें कंट्रीब्यूट की गई राशि पर ब्याज दिया जाता है। यह हर साल कंपाउंड इंटरेस्ट के रूप में बढ़ता भी रहता है। इस समय EPF पर 8.15 प्रतिशत की ब्याज दरें (EPF account interest rates) लागू हैं, जो सालाना हिसाब से कई एफडी (FD से भी ज्यादा हैं। इससे आपको तगड़ा फायदा हो सकता है। हालांकि पेंशन के लिए EPS के नियम में रिटर्न (EPS rules) का प्रावधान नहीं है। इसमें जो पैसा जमा होता है वही निकासी किया जा सकता है।

7. लाइफ इंश्योरेंस का फायदा -


ईपीएफओ की ओर से लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जाता है। ईपीएफओ सदस्य EDLI (Employees Deposit Linked Insurance) स्कीम के तहत लाइफ कवरेज का लाभ ले सकते हैं। इसमें मार्केट में मौजूद कंपनियों की बजाय थोड़ी कम ब्याज दरें होती हैं।