FD Rate : सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, 400 दिन की एफडी पर SBI दे रहा बंपर ब्याज

HR Breaking News - (bank FD)। मार्केट में इतने इन्वेस्टमेंट होने के बावजूद भी लोग एफडी में निवेश को ही तवज्जू देते हैं। अगर आप भी अपने पैसों पर रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट चाहते हैं तो 5 स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इन स्कीम्स (bank FD investment Schemes) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इनमे निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन स्कीम के बारे में।
SBI की इस स्कीम में करें निवेश-
एसबीआई की ओर से दो योजनाएं (bank FD Schemes) शुरू की गई है, जिनमे से एक हैं अमृत वृष्टी स्कीम। ये स्कीम एसबीआई की बेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम योजना है। इस योजना के तहत आप 444 दिन के निवेश पर सालाना 7.25 प्रतिशत ब्याज पा सकते हैं। वहीं, सिनियर सिटीजन को सालाना 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को हुई थी और इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।
जानिए किस एफडी पर मिल रहा बंपर ब्याज-
एसबीआई की दूसरी स्कीम है अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Scheme)। अमृत कलश योजना की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) योजना में आम ग्राहक 400 दिनों के निवेश पर 7.10 प्रतिशत रिटर्न पा सकते हैं। वहीं,वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत ब्याज दरें दी जाती हैं। इस योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को हुई थी और अब यह योजना (SBI FD Schemes) 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।
आईडीबीआई की एफडी इन्वेस्टमेंट स्कीम-
अगर आप चाहे तो आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी (IDBI Bank Utsav Callable FD) में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 300 से 700 दिनों तक के अलग-अलग पीरियड के लिए इन्वेस्टमेंट का आप्शन मौजुद है। सिनियर सिटीजन के लिए यह स्कीम बेस्ट है। इस स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को (Senior Citixens FD Rates) 8.05 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है।
क्या है इंडियन बैंक की FD स्कीम्स-
इंडियन बैंक (Indian Bank FD Schemes) ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस बैंक की ओर से IND Supreme 300 दिनों के लिए और IND Super 400 दिनों की स्पेशल एफडी योजना चल रही है। आपको बता दें कि इस योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 है। इस योजना के तहत सुपर सीनियर सिटीजन (Indian Bank FD rates)को 8.05 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दरें-
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate)योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें, क्योंकि इस योजना में निवेश के लिए भी 31 मार्च, 2025 तक का समय है। ब्याज दरों (Bank FD Interest rate)की बात करें तो इस योजना में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है