home page

Gold Karat Types : 22 और 24 कैरेट सोना में क्या होता है फर्क, आपको कौन सा खरीदना चाहिए

Gold Types : कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि 22K Gold और 24K Gold में क्या होता है फर्क, आखिर कौन सा सोना इनमें से ज्यादा शुद्ध होता है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 | 
Gold Karat Types : 22 और 24 कैरेट सोना में क्या होता है फर्क, आपको कौन सा खरीदना चाहिए

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारत में लोग अलग- अलग फॉर्म में सोना खरीदते हैं. कुछ लोग गहनों के रूप में सोना करीदना पसंद करते हैं तो कुछ डिजिटल गोल्ड, सोने के क्वाइन(gold coins) या किसी दूसरे फॉर्म में इसे करीदना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि 22K Gold और 24K Gold में आखिर कौन सा सोना ज्यादा शुद्ध या उनके लिए सही है.

24K सोना


शुद्धता के मामले में 24K सोना (24 Carat Gold) सबसे अच्छा है. यह 99.9 फीसदी शुद्ध होता है. इसमें बाकी मेटल्स धातुओं का कोई निशान नहीं होता है. भारत में सोने की कीमत में हर दिन उतार- चढ़ाव होता है. 24 कैरेट सोना बहुत ज्यादा मुलायम होता है. इसलिए यह गहनों के लिए सही नहीं होता है.


22K सोना


इसके विपरीत, 22K सोने (22 Carat Gold) में 22 भाग सोना और 2 भाग जिंक और तांबा जैसे बाकी मेटल्स होते हैं. इसलिए यह 24 कैरेट सोने के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है. यह गहने तैयार करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. यह 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है. इसी वजह से इसे '916 सोना' कहा जाता है
 

दोनों में अंतर


22K और 24K सोने में से आपको कौन सा शरीदना चाहिए, ये काफी हद तक आप पर निर्भर करता है. अगर आप सोने को निवेश के रूप में देख रहे हैं तो 24K सोना आपके लिए उपयुक्त विकल्प है. इसकी शुद्धता यह सुनिश्चित करती है कि समय के साथ इसका मूल्य बरकरार रहे. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि 24K सोना गहनों के लिए बहुत नरम है. दूसरी ओर, अगर आप गहने के रूप में सोना खरीदना चाहते हैं, तो 22K सोना आपके लिए सही है. इसे अच्छा डिजाइन तैयार करने के लिए भी आदर्श माना जाता है.
 

उदाहरण से समझिए

कैरेट सिस्टम को समझने से आपके पास मौजूद सोने की शुद्धता का आकलन करना आसान हो जाता है. उदाहरण के लिए, 14K सोने की अंगूठी का मतलब है कि इसमें 24 में से 14 भाग सोना है. इसका मतलब है कि सोने की शुद्धता 58.3 फीसदी है.