home page

Gold Rate : सोना गिरा धड़ाम, चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट

Gold rate today : सोने की रफ्तार पर अब ब्रेक लग गए हैं। अचानक सोने के दाम औंधे मुंह आ गिरे हैं। उधर चांदी के दामों (silver price today) में तेजी देखने को मिल रही है, चांदी का भाव ने तो अब रिकॉर्ड ही बना डाला है। अगर सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 22 और 24 कैरेट सोने के भाव (gold rate update) जरूर जान लें।

 | 
सोना गिरा धड़ाम, चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट

HR Breaking News - (gold price down)। सोने चांदी के दामों में आज भारी बदलाव देखने को मिला है। दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में अचानक आए इस परिवर्तन ने हर किसी को चौंका दिया है। एक तरफ सोने के भाव (gold rate 10 june) जहां मुंह के बल गिरे हैं, वहीं चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। भावों में यह बड़ा उलटफेर कई दिनों बाद आया है। इस बदलाव के बाद सोना चांदी के लेटेस्ट रेट (sona chandi ka bhav) पूरी तरह से बदल गए हैं।

1 लाख से पार पहुंचे चांदी के भाव-


सोने के भाव में 10 जून को भारी गिरावट आई है, वहीं चांदी का भाव (silver price hike) 1 लाख के पार चला गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का रेट (24K gold rate) अधिकतर शहरों में औसत रूप से 97,780  प्रति तोला हो गया है।

दूसरी ओर चांदी का रेट (silver price today) 1 लाख आठ हजार सौ रुपये हो गया है। यह चांदी का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड है। पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने की क़ीमतों में गिरावट ही देखने को मिल रही है। इस दौर में लोगों को सस्ता सोना  खरीदने का मौका मिल रहा है।


इन प्रमुख शहरों में यह है सोने का भाव -


-बेंगलुरु की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोना  97689 रुपये (gold price today bengluru) प्रति तोला और  22 कैरेट सोना 89550 रुपये प्रति तोला बिक रहा है।  
- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड  98,680 रुपये (gold price today jaipur) प्रति तोला पर बना हुआ है। यहां पर जेवराती सोने का भाव 89555 रुपये प्रति तोला है।
-हैदराबाद में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 98,870 रुपये  व लखनऊ में 98,535 रुपये प्रति तोला है। 22 कैरेट सोना 89550 रुपये (22K gold rate today) प्रति तोला के हिसाब से बिका है।
-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 98,750 रुपये (24k gold rate) प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 89550 रुपये प्रति तोला है।

महानगरों में सोने का भाव -


- दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड (delhi gold price) 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 89,550 रुपये प्रति तोला है। 
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 98500 रुपये प्रति तोला व 22 कैरेट सोना 89540 रुपये (chennai gold price) प्रति तोला है।
- कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 98,630 रुपये (kolkata gold price) व 22 कैरेट सोना 89545 रुपये प्रति तोला है।
-आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 98,360 रुपये (mumbai gold price) प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रहा है।