Gold Rate : 10,138 रुपये महंगा हुआ सोना, एक्सपर्ट ने बताया आगे कितने बढ़ेंगे दाम

HR Breaking News - (Gold rate today)। सोने-चांदी की कीमतों को हर रोज अपडेट किया जाता है। अब होली से पहले होलाष्टक चल रहा है और इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन फिर भी सोना डाउन आने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि निवेशकों के लिए अभी सुनहरा मौका है, क्योंकि आगामी दिनों में सोने (10 Gram Gold price) की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट-
अभी वर्तमान में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट (sona chandi ka Taja bhav) 86,300 रुपए पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल का दौर जारी है। इस समय में सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price updates) भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। आज 8 मार्च को एक किलो चांदी 95,993 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले बीते वर्ष चांदी की कीमतों ने 23 अक्टूबर 2024 99,151 रुपए प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था।वहीं, अब इस साल 2025 में सोने की कीमतों (gold prices in 2025) ने 19 फरवरी को 86,733 रुपए का ऊंचा स्तर छुआ था।
इन प्रमुख शहरों में सोने के दाम-
शहर 22 कैरेट गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड
दिल्ली में सोने के दाम 80,810 रुपये 88,120 रुपये
मुंबई में सोने के दाम 80,640 रुपये 87,990 रुपये
कोलकाता में सोने के दाम 80,660 रुपये 87,990 रुपये
चेन्नई में सोने के दाम 80,660 रुपये 87,990 रुपये
नोट : सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम में हैं
अब तक कितना महंगा हो गया सोना-
इस साल में अब तक सोना 10,138 रुपए महंगा हो चुका है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब तक 86,300 रुपए तक पहुंच चुकी है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी इस वर्ष 9,976 रुपए का इजाफा हुआ है। इससे पहले चांदी (Silver latest updates) 1 जनवरी 2025 को 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जिसके बाद अब तक यह बढ़कर 95,993 रुपए तक पहुंच गई है। बीते वर्ष भी सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बीते वर्ष 2024 सोने की कीमत (2024 gold price) 12,810 रुपए बढ़ी थी।
क्यों बढ़ रहे लगातार सोने के दाम-
सोने की कीमतें बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump in America) की संभावित वापसी है, जिससे जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही है और इसका असर सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है।इसके अलावा रुपया कमजोर होते ही सोने की कीमतें आसमान छूने लगती है।
इसके अलाव एक ओर कारण बढ़ती महंगाई भी है, जो गोल्ड को सपोर्ट कर रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय में निवेश गोल्ड (Aaj ka sona chandi ka bhav) में खूब इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा स्टॉक मार्केट (Stock market) में बढ़ती अस्थिरता के कारण निवेशक निवेशक सोने में निवेश को तवज्जूब दे रहे हैं, जिसके चलते इसकी कीमत बढ़ रही है।
90,000 रुपए तक जा सकते हैं सोने के भाव-
कई एक्सपर्ट्स का सोने की कीमतों में तेजी को देखते हुए कहना है कि अभी सोने के रेट 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं, क्योंकि सोने की डिमांड (Demand for gold) निरंतर बढ़ रही है। सोने की इन बढ़ती डिमांड का कारण अमेरिका और यूके में ब्याज दरों में कटौती, बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव (Geo-political tensions) और गोल्ड ETF में बढ़ते निवेश की वजह है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस साल के अंत तक सोना 90,000 के आंकड़ें को क्रॉस कर सकता है।
गोल्ड खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जब भी सोना खरीद रहे हैं तो सोना खरीदते समय हमेशा BIS हॉलमार्क का ध्यान रखें और BIS (Bureau of Indian Standards) हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें।आपको बता दें कि सोने के हर गहनें पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड (HUID) दर्ज होता है, जिससे आप गोल्ड की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही गोल्ड का कैरेट जानने के लिए एक अल्फान्यूमेरिक कोड (alphanumeric code) (जैसे AZ4524) का यूज किया जा सकता है।