home page

Gold Rate : लग गया पता, 56 हजार नहीं... 1,30,000 रुपये तोले होगा सोना, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

Gold Price : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। सोने की कीमतों को लेकर कई तरह के अनुमान लगाएं  जा रहे हैं। कुछ समय पहले एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि सोने की कीमत (Sone ki kemat) 56 हजार रुपये तक हो सकती है। लेकिन हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत 56 हजार नहीं बल्कि 1,30,000 होने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं सोने की कीमतों (Gold price today) को लेकर एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी। 
 | 
Gold Rate : लग गया पता, 56 हजार नहीं... 1,30,000 रुपये तोले होगा सोना, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

HR Breaking News - (Gold Rate Hike)। पिछले कुछ दिनों से ही सोने की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। पहले कुछ एक्सपर्ट्स ने बताया थ कि सोने की कीमत (Gold rate today) 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो सकती है। हालांकि इसके उलट पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इस वजह से अनुमान पूरी तरह से गलत होता नजर आ रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है सोने की कीमत (Sone ki kemat) अब जल्द ही 1 लाख 30 हजार रुपये के पास जा सकती है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी डिटेल।

38 प्रतिशत ती गिरावट आने की उम्मीद-

जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (gold price in america) स्थित मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट की मानें तो आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमतों (sone ke rate) में 38 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में लगभग 40 प्रतिशत की संभावित गिरावट से भारत में सोने की कीमतें (Gold rate today) 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। 

जहां एक ओर पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि सोने की कीमतों (Sone ki Kemat) में शानदार गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सोने की बढती कीमतों की वजह से उम्मीद लगाई जा रही है 4500 डॉलर प्रति आउंस (Gold price in Ounce) (1,36,000 प्रतिशत 10 ग्राम) तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वार और मंदी के डर के कारण सोने की कीमतों 2025 के अंत तक 4500 डॉलर प्रति आउंस तक हो सकती है।

तीसरी बार सोने की कीमतों में आया उछाल-

Goldman Sachs ने एक बार फिर से सोने (Sone ki kemat) के टारगेट प्राइस में इजाफे को लेकर अनुमान जारी किया है। इंवेस्टमेंट बैंकर की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल का 3700 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है। ऐसा तीसरी बार है जब Goldman Sachs ने गोल्ड (Gold price pridiction) के टारगेट प्राइस में बढ़ौतरी की गई है। इससे मार्च की शुरुआत में ही सोने के टारगेट प्राइस 3300 डॉलर प्रति आउंस तक सेट किये गए थे।

इस वजह से बढ़ रहे हैं सोने के भाव-

अमेरिकी राष्ट्रपति भी चीन (Gold price in China) को लेकर काफी आक्रमक होते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से दोनों ही देशों में ट्रेड वार शुरू हो गया है। यही वजह है कि निवेशकों को गोल्ड अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

जानिये क्या है Gold ETF-


पिछले सप्ताह के बारे में बात करें तो गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) ने पहली बार 3200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को क्रॉस कर लिया था। वैश्विक लेवल पर बढ़ते तनाव के कारण गोल्ड ईटीएफ का रेट 3245.69 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया था। सोने की मांग फिजिकल (Physical Gold Price) और एक्सचेंज ट्रेड पर काफी बढ़ी है।

आज इस रेट मिल रहा है सोना-

आज स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत की गिरावट (sone ki kemat) के बाद 3223.67 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 प्रतिशत की गिरावट (Gold price down) के बाद 3240.90 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था।