home page

Gold Silver Price: औंधे मुँह गिरे सोने-चांदी के दाम, लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स

4th June 2024 Gold Silver Price: अप्रैल-मई में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के बाद चुनाव के रिजल्ट से पहले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखी गई है। आपको बता दें, भारत में लोग शादी त्योहारों के सीजन में खरीदने के साथ-साथ सोने-चांदी में इन्वेस्टमेंट (investment in gold) करना बेहद पसंद करते है। अगर आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे है तो फिलहाल आपके लिए (sone ka bhav) अच्छा मौका है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है आज के ताजा भाव-

 | 
Gold Silver Price: औंधे मुँह गिरे सोने-चांदी के दाम, लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जून का महीना सोना खरीदारों के लिए शुभ साबित हो रहा है। इस महीने में लगातार दूसरे दिन सोने चांदी की कीमतों में कमी आई (Latest Gold-Silver Price) है। यूपी के वाराणसी में मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में 440 रुपये की गिरावट देखने को मिली। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी (aaj ka sone ka bhav) कीमतों में भी 800 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। जिसके बाद उसका भाव 92800 रुपये हो गया।

 

मंगलवार को सर्राफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने की कीमतों में कमी देखी गई। बाजार खुलने के साथ 18 कैरेट सोने (24 carat sone ka bhav) की कीमत 320 रुपये लुढ़कर 54210 रुपये हो गई। वहीं इसके पहले इसका भाव 54540 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

 

High Court Decision : इस स्थिति में पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला


आज का सोने का भाव


इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को 400 रुपये की  कमी के बाद उसका भाव 66250 रुपये प्रति 10 ग्राम 910 gram sone ka bhav) हो गई। वहीं 3 जून को इसकी कीमत 66650 रुपये थी। बात 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो उसका भाव भी 440 रुपये लुढ़कर 72320 रुपये हो गई। बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद (Gold price today) शुल्क के कारण घटती  बढ़ती रहती है।

 

 

New Maruti Suzuki swift 2024 - नई स्विफ्ट खरीदने से पहले जानिये कौन कौन से किए गए हैं बड़े बदलाव, कितना बढ़ा रेट

दो दिन में लगातार टूटा सोना


वाराणसी सर्राफा कारोबारी नितिन (Aaj ka chandi ka bhav) अग्रवाल ने बताया कि जून के महीने में लगातार सोने चांदी की कीमतों में कमी का दौर देखा जा रहा है। 2 दिन में सोना 660 रुपये (22 carat sone ka bhav) प्रति 10 ग्राम तक टूटा है। उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतें और लुढ़क सकती हैं।

High Court Decision : इस स्थिति में पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

चांदी में भी आई कमी


वाराणसी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत में फिर कमी आई। चांदी 800 रुपये प्रति (Latest Silver Rates) किलो टूटकर 92700 रुपये हो गई। इसके पहले 3 जून को इसकी कीमत 93500 रुपये थी। वहीं पिछले सप्ताह इसका भाव 96500 रुपये (18 Carat Sone ka bhav) प्रति किलो था।