home page

Gold Silver Price: सोने के दाम गिरे धड़ाम, साथ ही चांदी भी हुई ₹1200 सस्ती, अभी चेक करें आज के ताजा भाव

31 May 2024 latest gold silver price: सोने और चांदी में इन्वेस्ट करना लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है एक तो इससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है साथ ही मुनाफा भी (sone ka bhav) काफी अधिक मिलता है। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें, मई का महीना खत्म होते-होते एक खुशखबरी (latest gold rates) सामने आयी है। आज सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आपके शहर के ताजा रेट्स-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जून महीने की शुरुआत से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। लगातार आसमान छू रही सोने चांदी की कीमत में अब कमी आई है। यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (latest Gold rates) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में 440 रुपये की गिरावट आई। वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी (aaj ka son ka bhav) कीमतों में भी 1200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

 

Mausam Update : भीषण गर्मी से इस दिन मिलेगा छुटकारा, मौसम विभाग ने बताया कब होगी प्री-मानसून की बारिश

 

जाने सोने का भाव
 

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 440 रुपये लुढ़कर 72980 रुपये हो गई। वहीं, 30 मई को इसका (latest silver rates) भाव 73320 रुपये था। इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 400 रुपये टूटने के बाद 66850 (10 gram sone ka bhav) रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, 30 मई को इसकी कीमत 67250 रुपये थी।

 

12 साल बड़ी शुादीशुदा महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की याचिका पर MP High Court का बड़ा फैसला

 

18 कैरेट सोने का भाव
इसके अलावा बात अगर 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो, इसमें 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। इसके (Latest Gold silver rates) बाद उसका भाव 54700 रुपये हो गया है। वहीं, 30 मई को इसकी कीमत 55030 रुपये थी।

 

 

FD Interest Hike: SBI की ये FD स्कीम दे रही है सबसे ज्यादा ब्याज, बरसेगा पैसा ही पैसा

 

बाजार में गिरावट की संभावना
वाराणसी सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि मई के महीने में लगातार सोने चांदी के कीमतों में तेजी का दौर (24 carat sone ka bhav) देखा गया है। अब जून के महीना शुरू होने वाला है और उसके ठीक पहले इसकी कीमतों में कमी आई है। उम्मीद है कि आगे सोने चांदी की कीमतों में और (22 carat sone ka bhav) कमी देखी जा सकती है।

चांदी भी हुआ 1200 रुपये सस्ता
वाराणसी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 1200 रुपये प्रति किलो कमी के बाद 96500 रुपये पहुंच गई। इसके पहले (latest gold silver price)  30 मई को चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर था। बाजार में उसकी कीमत 97700 रुपये प्रति किलो थी।