Home Loan : बैंक 5 तरह के देता है होम लोन, जानिए आपके लिए कौन सा होगा फायदेमंद

HR breaking News (Home loan type)। आज के समय पर लोन आसानी से लेने के लिए लोग बैंक का सहारा लेते है। बैंक लोगों को उनके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर लोन प्रदान करते है। होम लोन लंबी अवधि का लोन है। बैंक लोगों को होम लोन (home loan facility) की सुविधा घर खरीदने और घर बनाने के लिए प्रदान करता है। बैंक लोगों को होम लोन की सुविधा पांच तरह से प्रदान करता है। व्यक्ति बैंक से लोन अपनी जरुरतों के अनुसार प्रदान करता है।
बैंक होम लोन की सुविधा पांच प्रकार (Five types of home loan) से प्रदान करता है। आपको बताते है कि बैंक पांच प्रकार के लोन किस आधार पर लोगों को प्रदान करते है। सभी सरकारी एवं निजी बैंक लोगों को लोन की सुविधा प्रदान करते है।
घर बनाने के लिए होम लोन
बैंक घर को बनाने के लिए होम कंस्ट्रक्शन लोन (Home Construction Loan) के नाम से लोन प्रदान करता है। इस लोन के माध्यम से लोग अपने घर का निर्माण कर सकते है। इस लोन से व्यक्ति प्लॉट एंव घर बना सकते है। प्लॉट की कीमत तभी शामिल होती है, जब इसे खरीदने के एक साल के भीतर लोन लिया जाता है।
घर खरीदने के लिए होम लोन
नया फ्लैट या घर खरीदने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे होम परचेज लोन (Home Purchase Loan) कहा जाता है। अगर आप नई प्रॉपर्टी खरीद रहें हैं तो बैंक से 90 फीसदी तक लोन (Home loan news) मिल जाता है। बैंक आसानी से 80 फीसदी तक लोन दे देते हैं। लोन की अवधि 20 से लेकर 30 साल तक हो सकती है।
घर को बड़ा करने के लिए लोन
बैंक होम लोन में लोगों को बड़ा करने के लिए होम एक्सटेंशन लोन (Home Extension Loan) प्रदान करता है। इस प्रकार के लोन का इस्तेमाल व्यक्ति अपने घर को बड़ा करने के लिए करते है।
घर की रेनोवेशन के लिए होम लोन
बैंक लोगों को घर की मरम्मत करवाने के लिए भी होम इम्प्रूवमेंट लोन (Home Improvement Loan) प्रदान करता है। इस प्रकार के लोन से व्यक्ति मरम्मत, पेंटिंग या नवीनीकरण का कार्य करवा सकते है।
ब्रिज होम लोन
बैंक लोगों को छोटी अवधि (Short term home Loan) के लिए भी होम लोन प्रदान करवाता है। इस लोन के माध्यम से व्यक्ति खरीदी गई संपत्ति की बिक्री (bridge home loan) के लिए लगने वाले समय से उत्पन्न होने वाले धन के अंतर को पाटने में मदद करता है। बैंक अधिकतम दो साल तक के लिए यह लोन देते हैं।