Home Loan : 30 से 75 लाख का होम लोन पर हर महीने कितनी बनेगी EMI, कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन, जान लें पूरा कैलकुलेशन
Loan EMI Calculation : आज के समय में बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेटों की वजह से लोगों को होम लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप 30 लाख रुपये का होम लोन (home loan tips) लेने हैं तो इसपर आपको इएमआई के रुप में इतनी राशि देनी होगी। कई बैंक ऐसे भी हैं जो आपको होम लोन पर शानदार ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं होम लोन से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।

HR Breaking News - (30 lakh Loan EMI Calculation)। आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो खुद का घर बनाएं लेकिन बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेट की वजह से लोगों के लिए इस सपने को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से लोगों को होम लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। होम लोन (home loan ke faide) की वजह से लोग घर बना सकते हैं। हालांकि लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों के बारे में जानकारी होना काफी ज्यादा जरूरी है ताकि आपको लोन लेने के दौरान मुश्किलों का सामना न करना पड़े। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
SBI बैंक में 30 लाख के होम लोन पर बनेगी इतनी ईएमआई-
देश के सबसे बड़े बैंक यानी एसबीआई (SBI home loan) के बारे में बात करें तो यहां पर आपको होम लोन 8.25 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में अगर आप SBI से 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 29,104 रुपए ईएमआई (home loan in SBI) के रुप में देने होंगे। इसे हिसाब से आपको बैंक को ब्याज समेत कुल 52,38,758 रुपये वापिस करने पड़ेंगे।
HDFC बैंक में इस रेट पर मिलेगा होम लोन-
HDFC बैंक को देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंकों माना जाता है। HDFC बैंक (india's no. 1 private bank) अपने ग्राहकों को 8.75 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से होम लोन देता है। ऐसे में अगर आप HDFC (HDFC bank loan intrest rate) बैंक से 30 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 29,983 रुपए ईएमआई के तौर पर देने होंगे। इस हिसाब से आपको ब्याज समेत बैंक (home loan par byaz dar) को 53,97,023 रुपये देने होंगे।
Union Bank of India में होम लोन की ब्याज दरें-
अगर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में आप 30 लाख रुपये तक का होम लोन लेते हैं तो इसपर आपको ब्याज के तौर पर 8.35-10.75 प्रतिशत राशि को देना होगा। इसके अलावा 30 (UBOI home loan) से 75 लाख रुपये के लोन पर 8.35-10.90 फीसदी की ब्याज दर ऑफर किया जाता है।
Punjab National Bank में होम लोग-
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 30 लाख रुपये तक का होम लोन लेते हैं तो यहां पर आपको होम लोन पर 8.45-10.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज (PNB home loan intrest rate) को देना होता है। जबकि 30 से लेकर 75 लाख रुपये तक के लोन पर 8.40-10.85 प्रतिशत ब्याज दर (home loan par byaz) का भुगतान करना पड़ सकता है।
Bank of India के रेट-
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में अगर आप 75 लाख रुपये तक का होम लोन (home loan intrest rate in Bank of India) लेते हैं तो इसपर आपको 8.40-10.85 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देना होता है।