home page

Income Tax चुकाने वाले ले रहे फ्री राशन, अब सरकार ने लिया एक्शन

free ration : देशभर में सरकार द्वारा आम लोगों के लिए कई योजनाओं को चलाया जाता है। इन योजनाओं में से एक योजना के तहत सरकार कुछ लोगों को मुफ्त राशन (free ration kese le) भी देती है। इन दिनों सरकार के सामने कुछ ऐसे भी मामले आए हैं जिसमें इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग भी फ्री राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने इस पर एक्शल ले लिया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 | 
Income Tax चुकाने वाले ले रहे फ्री राशन, अब सरकार ने लिया एक्शन

HR Breaking News -(Update for taxpayers) भारत सरकार द्वारा देशभर में गरीब परिवारों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जाता है। इन योजनाओं की वजह से इन लोगों का काफी मदद मिलती है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो काबिल होने के बावजूद भी इस योजना (free ration yojna) का लाभ उठा रहे हैं। इन दिनों एक खबर सामने आ रही है, जिसमें इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग भी मुफ्त में राशन ले रहे हैं। हाल ही में सरकार ने इन लोगों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। 

इस समय शुरू की गई थी सुविधा-


कोविड काल के समय से ही केंद्र सरकार (central govt. ration scheme) ने कई योजनाओं को चलाया था। इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना है। इस योजना के जरिए सरकार गरीबों को मुफ्त राशन का तोहफा मिल रहा है। इस योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) का फायदा देशभर के करोड़ो लागों को दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इस योजना का लाभ कई ऐसे लोग भी उठा जो लाखों रुपये कमाते हैं और इनकम टैक्स (Income tax update) का भी भुगतान करते हैं।


इन लोगों के राशन कार्ड हुए रद्द-


यूपी के मथुरा में महीने के लाखों कमाने वाले लोग भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Yojana application) के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं। हाल ही में सरकार ने इन कार्ड धारकों पर बड़ी कार्रवाई की है। मथुरा में 11,849 लोग थे, जो इनकम टैक्स तो जमा करते थे लेकिन इसके बाद भी वो सरकार की मुफ्त राशन योजना (PM Garib Kalyan scheme) का लाभ उठा रहे थे। अब आपूर्ति विभाग ने इनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया है।

योजना के तहत इतने लोगों को होता है लाभ-


जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 4 लाख 64 हजार 230 राशन कार्ड (Ration card cancelled in UP) बनाए गए है। इनमें से 4 लाख 22 हजार 794 पात्र गृहस्थी योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। वहीं 41 हजार 436 अंत्योदय योजना के लाभार्थी हैं। अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन (Ration card cancel update) की सुविधा दी जाती है। इसमें 35 किलो खाद्यान्न मिलता है, जबकि पात्र गृहस्थी योजना के तहत 5 किलो खाद्यान्न को वितरित किया जाता है।

11 हजार राशन कार्ड को किया रद्द-


केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त राशन योजना में कार्डधारक (UP Ration card cancel) को पारिवारिक सदस्यों की संख्या के मुताबिक काफी कम दर पर ही गेहूं और चावलों को दिया जाता है। इन योजनाओं के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि सरकार (UP Goverment latest update) राज्य के जरूरतमंदों को सहायता करें, लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाखों की कमाई कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। ये लोग अपनी भारी कमाई पर आयकर तो भरते थे, लेकिन मुफ्त का राशन (muft ration yojna) लेने से भी नहीं चूकते थे।

इतने कार्ड को किया रद्द-


आयकर विभाग ने आयकरदाताओं (Update for taxpayers) की सूची आपूर्ति विभाग को भेज दी है। इसकी वजह से आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डधारकों की सूची को जांचना शुरू कर दिया है। इस मिलान के परिणामस्वरूप 11,849 लोग सामने आए, जो इस योजना (Ration card cancel in UP) का लाभ लेने के हकदार नहीं थे। आपूर्ति विभाग ने जिले में ऐसे भी राशन कार्ड निरस्त किए हैं जिनकी धारकों की मृत्यु भी काफी पहले हो चुकी थी और उनके कार्ड (Ration card update) पर राशन लिया जा रहा था।