Income Tax Rules : 2 लाख से ज्यादा की कैश पेमेंट करने पर लगेगा जुर्माना, जान लें नियम

HR Breaking News - (Cash Payment Rules) आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या UPI के जरिए पेमेंट करना आम हो गया है, चाहे कितनी भी छोटी रकम हो आज के समय में छोटी सी दुकान से लेकर बडे मॉल्स तक में ऑनलाइन पेमेंट का दौर शुरू हो चुका हैं। लेकिन इसके बाद भी बड़ी पेमेंट, जैसे रियल एस्टेट या (fine on cash payment) बिजनेस डील, अक्सर कैश में की जाती हैं। हालांकि, बड़े कैश लेनदेन के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसलिए, बड़ी कैश पेमेंट करते समय, इन नियमों को ध्यान से समझना और उनका पालन करना बेहद (cash payment of more than 2 lakh) ज़रूरी है। यह सुनिश्चित करेगा कि आप कानूनी रूप से पेमेंट कर रहे हैं और कोई भी समस्या नहीं आएगी।
2 लाख से ज्यादा के लेनदेन पर जुर्माना -
हाल ही में नितिन कौशिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि अगर आप 2 लाख रुपये से ज़्यादा कैश (cash payment of more than 2 lakh) लेते हैं, तो आप भारी मुश्किल में आ सकते हैं। उनका कहना है कि अगर आप (Cash Limit At Home) सोच रहे हैं कि आप पेमेंट को अलग-अलग तरीके से करके बच सकते हैं, तो फिर आप गलत सोच रहे हैं।
कानूनी तौर पर आयकर अधिनियम की धारा 269ST (Income Tax Act) के तहत, 2 लाख रुपये या उससे ज़्यादा कैश लेना, चाहे वह किश्तों में ही क्यों ना हो, 100 प्रतिशत जुर्माना लगा सकता है। इसका मतलब है कि आप जो भी रकम लेंगे, वह पूरी तरह से ज़ब्त हो सकती है।
यानी अगर आप किसी से 3 लाख रुपये की राशि लेते हैं, और उसे 1 लाख रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में अलग-अलग दिनों में लेते हैं, तो यह भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। यह नियम उन सभी पर लागू होता है, चाहे वे व्यक्ति हों या कोई कंपनी हो। इसका उद्देश्य नकद लेनदेन को कम करके काले धन को रोकना और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाना है।
कैसे करें 2 लाख से ज्यादा की पेमेंट -
आपके लिए यह सलाह हैं कि अगर आप किसी से 2 लाख रुपये या उससे ज़्यादा की पेमेंट (rules for cash payment) लेना चाहते हैं और जुर्माने से बचना चाहते हैं, तो आपको केवल बैंक ट्रांसफ़र, यूपीआई और ऑनलाइन पेमेंट से ही पेमेंट स्वीकार करनी चाहिए।