Income Tax के छापे में मिला कुबेर का खजाना, पिछले 3 दिन से चल रही है रेड
Income Tax Raid : इनकम टैक्स का नाम सुनते ही टैक्सपेयर्स के कान खड़े हो जाते हैं। कालाधन और टैक्स चोरी (tax evasion) का अंदेशा होते ही इनकम टैक्स विभाग छापेमारी को भी अंजाम देता है। इस समय एक जगह इनकम टैक्स विभाग ने छापा (IT Raid in rajasthan)मारा है, जहां से नोटों की बोरियां और बड़ी मात्रा में आभूषण मिले हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये कार्रवाई पिछले तीन दिनों से चल रही है। आइये जानते हैं आखिर कहां मिला है यह इतना बड़ा कुबेर का खजाना।

HR Breaking News : (Income tax ki raid) देश में टैक्स व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा इनकम टैक्स विभाग पर ही है। टैक्स बचत (tax saving tips) के लिए अवैध तरीकों को अपनाकर कालाधन इकट्ठा करने वालों पर विभाग की पैनी नजर होती है। ऐसे लोग विभाग के रडार पर होते हैं और मौका मिलते ही इनकम टैक्स विभाग (IT Raid in jaipur) ऐसे लोगों पर छापा मारकर दबोच लेता है।
इस समय इनकम टैक्स विभाग की एक छापामार कार्रवाई तीन दिनों से जारी हैं। यहां पर अब तक अफसरों को नोटों की गडि्डयों के ढ़ेर और भारी मात्रा में सोना चांदी मिला है। इसे देखकर अफसरों की आंखें भी फटी की फटी रह गई हैं।
यहां मिला है इतना बड़ा खजाना-
इनकम टैक्स विभाग (IT raid) की इस बड़ी कार्रवाई ने देशभर में खलबली मचा दी है। ये अब तक सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है। विभाग की यह रेड राजस्थान की राजधानी जयपुर (jaipur IT raid) कई कारोबारियों के ठिकानों पर जारी है। तीन दिन से चल रही इस रेड में नकदी और आभूषणों के ढेर के ढेर मिले हैं। आयकर विभाग (income tax raid) की जांच में सामने आया है कि यह रकम अवैध माध्यमों से जुटाया गया है। विभाग को 5.35 करोड़ रुपये, करीब 11 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, 25 से ज्यादा लॉकर और लगभग 11 करोड़ के गहने मिले हैं।
अफसरों के हाथ लगे अहम सबूत -
इस कार्रवाई के दौरान अफसरों को कई अहम सुबूत भी हाथ लगे हैं। दुबई की प्रोपर्टी (IT dubai property news) में कारोबारियों की ओर से 75 लाख से अधिक की पूंजी लगाने सहित भारी मात्रा में नकदी इधर से उधर करने के सुबूत टीम को मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये पैसा 2014 में दुबई की प्रोपर्टी (property news) में किया गया है। इसके साथ ही 34 रियल एस्टेट परियोजनाओं के कागजात भी टीम के हाथ लगे हैं।
दलालों के माध्यम से लगाया पैसा-
टीम को कार्रवाई के दौरान पेनड्राइव और हार्ड डिस्क में डिजिटल डेटा (digital data) मिला है। बताया जा रहा है कि 411 व्यक्तियों ने दलालों के माध्यम से 55 करोड़ रुपये की नगदी में निवेश (investment in real estate) किया था। अब विभाग अगली कार्रवाई करेगा। इतना ही नहीं कारोबारियों के ठिकानों से एक्सेल शीट और नोटरीकृत दस्तावेजों के रूप में कई ऐसे साक्ष्य भी मिले हैं जो आपत्तिजनक लग रहे हैं।
अलग-अलग ठिकानों पर की कार्रवाई -
आयकर विभाग (income tax department) द्वारा यह कार्रवाई बड़े कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर की जा रही है। टीम को अंदेशा है कि अभी यहां से और भी काफी खजाना मिलने की संभावना है। इसलिए कार्रवाई को जारी रखा हुआ है। इन सभी कारोबारियों के 25 ठिकानों पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच भी की गई है। अभी और बड़ा खुलासा (income tax big raid) हो सकता है। कहा जा रहा है कि कई और भी बड़ी मछलियां विभाग के जाल में फंस सकती हैं।
रियल एस्टेट का है पैसा-
इस कार्रवाई के दौरान यह पता चला है कि यह पैसा रियल एस्टेट (real estate) कारोबार का है। बताया जा रहा है कि काफी बड़ी नकदी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई जा रही थी। सर्च ऑपरेशन (income tax raid) के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को 34 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से जुटाई गई रकम का पता चला है और इसका मिलान किया है।
35 करोड़ से ज्यादा रुपये काराबोरियों की ओर से कैश में इन प्रोजेक्टों (reale estate projects) में लगाए गए हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने जब पूछताछ की तो पता चला है कि कंस्ट्रक्शन व रियल एस्टेट कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से 30 प्रतिशत रकम कैश में ली गई है।