Most Expensive Melon : महंगी SUV के बराबर है इस एक खरबूजे की कीमत, बेचा नहीं निलाम किया जाता है

HR Breaking News, Digital Desk- कोई भी फल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन्हीं फलों में से एक है खरबूज. खरबूज खाना कई लोगों को काफी पसंद होता है. इस फल में पोटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है. यह ब्लड प्रेशर के लिए काफी अच्छा माना जाता है और साथ ही हार्ट से सम्बंधित कई बीमारियों के लिए भी लाभदायक है. वैसे बाजार में खरबूजा 100 रुपये किलो से भी कम में मिलता है, लेकिन हम आपको जिस खरबूजे के बारे में बता रहे हैं, उसकी कीमत हैरान कर देगी.
खरबूज की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है. अप्रैल से लेकर मई तक यह मार्केट में असानी से मिल जाता है. उस समय आमतौर पर इसका रेट 50 से 60 रुपये किलो होता है. कुछ जगह 100 रुपये या उससे थोड़ा ऊपर जा सकता है, लेकिन आज हम आपको खरबूज की एक ऐसी किस्म के बारे में बताएंगे जिसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे फ्रूट में होती है. इसकी कीमत हजारों नहीं बल्कि लाखों में है. इसकी कीमत इतनी है कि आप उतने में भारत में कई तौला सोना खरीद सकते हैं.
सिर्फ जापान में की जाती है इसकी खेती-
आपको बता दें कि हम जिस खरबूज की बात कर रहे हैं, उसका नाम युबारी किंग है. माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा फल है. इसकी खेती सिर्फ जापान में ही की जाती है. युबारी मेलन की खेती जापान के होकैडो द्वीप पर स्थित युबारी शहर में ही होती है. इसी कारण इसका नाम युबारी मेलन पड़ा. जानकारों के मुताबिक, युबारी शहर का टेंपरेचर इस फल के लिए अनुकूल है, इसलिए यहां पैदा होता है.
बिक्री नहीं, इस फल की होती है नीलामी-
युबारी शहर में दिन और रात के तापमान में बहुत डिफरेंट होता है, जो कि युबारी मेलन के लिए ‘अमृत’ का काम करता है. कहा जाता है कि दिन और रात के तापमान में जितना ज्यादा अंतर होगा, खरबूज उतना ही ज्यादा मीठा और टेस्टी होगा. युबारी किंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बिक्री नहीं होती है, इसकी नीलामी की जाती है. साल 2022 में एक युबारी किंग की नीलामी 20 लाख रुपये में हुई थी. वहीं, साल 2021 में 18 लाख रुपये में इस फ्रूट को बेचा गया था.
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ये फल-
युबारी किंग संक्रमण रोधी फल है. ऐसे में इसे खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. इसमें पोटेशियम के अलावा विटामिन सी, फॉस्फोरस, विटामिन ए और कैल्शियम भी पाया जाता है. इन गुणों के साथ इसकी कम पैदावार की वजह से ही इसे सबसे महंगा फल माना जाता है.