Personal Loan : बैंक से पसर्नल लोन लेते वक्त न करें ये गलती, लोन लेने वाले इन 5 बातों का रखें ध्यान
Personal Loan Tips : वैसे तो बैंक से किसी भी तरह का लोन लेते समय हर तरह से सोच समझकर हर फैसला लेना चाहिए लेकिन खासतौर से पर्सनल लोन (personal loan news) लेते समय तो हर बात को लेकर बहुत ही चौकन्ना होने की जरूरत होती है। यह लोन लेते समय जरा सी भूल या चूक बहुत भारी पड़ सकती है। अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan Process) लेने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का खासतौर से ध्यान रखें।

HR Breaking News - (Personal Loan Rules)। फाइनेंसियल जरूरत में अधिकतर लोग पर्सनल लोन लेने पर ही विचार करते हैं। इसका कारण यह है कि इस लोन (bank loan news) के पैसे को किसी भी जरूरत में यूज किया जा सकता है और यह अन्य लोन की अपेक्षा आसानी से भी मिल जाता है।
बता दें कि यह लोन लेते समय आसानी से लोन (Personal Loan Mistakes) मिलने के चक्कर में कोई भूल न कर बैठें। एक छोटी सी गलती भी आपको कर्ज के जाल में फंसा सकती है। इसके बाद सिवा पछतावे के आपके पास कुछ नहीं बचेगा। पर्सनल लोन लेते समय खासतौर से इन 5 बातों का अवश्य ध्यान रखें।
1. पहले ही चेक कर लें सिबिल स्कोर-
पर्सनल लोन लेने से पहले ग्राहक को अपना सिबिल स्कोर (cibil score) जरूर पता कर लेना चाहिए। पर्सनल लोन पर अक्सर ब्याज दरें (personal loan interest rates) अधिक होती हैं। इसलिए सिबिल स्कोर को चेक करना जरूरी है ताकि अच्छे सिबिल स्कोर पर कुछ हद तक कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सके। 750 या इससे ऊपर के सिबिल स्कोर पर कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता ह। इसके खराब होने पर ब्याज दरें (interest on personal loan ) अधिक भी सकती हैं।
2. ब्याज दरों की न करें अनदेखी -
कई लोग पैसों की जरूरत में पर्सनल लोन (how to take personal loan) का रास्ता ही चुनते हैं, लेकिन इससे पहले किसी अन्य विकल्प को तलाश लें तो आपके लिए सस्ता भी पड़ सकता है। अधिक मजबूरी में ही या कोई विकल्प न हो तो ही इस लोन को चुना जाना ठीक रहता है।
पर्सनल लोन (personal loan rules) के लिए किसी सिक्योरिटी की डिमांड बैंक नहीं करते, इस लोन की राशि भी आमतौर पर जल्दी ही मिल जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लोन पर अधिक ब्याज दरें (personal loan interest rates) ही बैंक वसूलते हैं। इन पर आपको ध्यान करना जरूरी है।
3. ईएमआई के बारे में जरूर जान लें-
पर्सनल लोन की ईएमआई (personal loan EMI) इस लोन की ब्याज दरों पर अन्य लोन की तरह ही निर्भर करती है। इसकी ब्याज दरें अधिक होने के कारण ईएमआई (personal loan EMI rules) को जान लेना जरूरी है। यह भी तय कर लें कि आप इसे चुका सकते हैं या नहीं।
इसकी अनदेखी करने पर बाद में लोग कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं। ईएमआई को जानते हुए अपनी आय व वित्तीय स्थिति का भी आकलन कर लें। इस तरह से तय कर लें कि आप समय पर व आसानी से लोन (loan repayment rules) चुका सकते हैं या नहीं।
4. सोच समझकर चुनें लोन की अवधि -
पर्सनल लोन की अवधि (personal loan tenure) का चयन भी सोच समझकर ही करना चाहिए। बेशक लोन की लंबी अवधि में आपकी ईएमआई की राशि कम हो जाएगी लेकिन लंबी अवधि आपको भारी पड़ सकती है। पूरी कैलकुलेशन लगाएंगे तो काफी ज्यादा रुपये तो आपके लोन की ईएमआई (personal loan EMI) चुकाने यानी ब्याज चुकाने में ही चले जाएंगे।
पर्सनल लोन लेते समय एक बात और ध्यान रखें कि इस लोन को लेकर कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड भी हो जाते हैं। कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा भी दिया जा सकता है, इसलिए बैंक (bank news) जाकर लोन लेना ही ठीक रहता है।
5. बैंक को हर बताएं क्लियर-
पर्सनल लोन लेते समय बैंक (bank loan news) से किसी तरह की वित्तीय जानकारी छुपाना आपको भारी पड़ सकता है। अगर बाद में बैंक को आपके किसी नेगेटिव वित्तीय प्वाइंट का पता चलता है तो आपका लोन रिजेक्ट (loan reject kab hota h) भी किया जा सकता है। बैंक की ओर से मांगे जाने पर सही डिटेल बताना अपना फर्ज समझें। अगर किसी बैंक से आपने लोन या क्रेडिट आदि ले रखा है तो उस बारे में भी बताएं। लोन या क्रेडिट बिल (credit card bill) नहीं चुकाया है तो बैंक पर्सनल लोन के आवेदन को रिजेक्ट भी कर सकता है।