Noida, जयपुर समेत यहां महंगा हुआ डीजल पेट्रोल, जानिये आज के दाम
HR Breaking News : भारत में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कीमतें बढ़कर 95 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेंट ऑयल फ्यूचर्स 0.46 फीसदी या 0.43 डॉलर की बढ़त के साथ 94.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई फ्यूचर्स (Crude Oil WTI Futures) इस समय 0.52 फीसदी या 0.47 डॉलर की बढ़त के साथ 90.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करत दिखा। सोमवार को देश को बड़े महानगरों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel prices) में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कई कई शहरों में कीमतों में कुछ बदलाव हुआ है।
बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें -
बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इन शहरों में बदले भाव -
दिल्ली एनसीआर ( delhi - NCR ) में आने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा ( Greater noida) में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 97.00 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। यहां डीजल 3 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये में मिल रहा है। यहां डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, जयपुर में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 108.45 रुपये और डीजल 8 पैसे बढ़कर 93.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।