home page

PM Modi Total Net Worth: पीएम मोदी का किस बैंक में है खाता जानिये कहां करते हैं निवेश

PM Modi Net Worth : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से अपना नामांकन पत्र आज करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दाखिल किया। इस दौरान चुनावी हलफनामा (election affidavit) दाखिल कर उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बताया कि उनके नाम पर कार या घर नहीं है। ऐसे में चलिए जानते है कि देश के प्रधानमंत्री की कितनी है आय, कहां करते है निवेश और किस बैंक में है खाता...

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : पूरे देश में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। इसी में हमारें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi News) उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने इसके लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जमा किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा लेखा जोखा दिया है। मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश की इकॉनमी (country's economy) दुनिया में 10वें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 


इस दौरान शेयर मार्केट में भी तगड़ी तेजी देखने को मिली है। लेकिन मोदी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक वह निवेश के पारंपरिक तरीकों में यकीन करते हैं। उन्होंने एफडी और डाकघर योजनाओं में निवेश किया है। उनकी चल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये (PM Modi property) है और उनके पास केवल 52,920 रुपये कैश है। पीएम के पास अपना खुद का कोई मकान नहीं है। साथ ही उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है।


जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी  हलफनामे (election affidavits) के अनुसार 2018-19 में प्रधानमंत्री की टैक्सेबल इनकम 11 लाख रुपये थी जो 2022-23 में बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गई। मोदी ने बैंक डिपॉजिट और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किया है। उनके पास एसबीआई में 2.85 करोड़ की एफडी है। 


साथ ही उनका NSC में 9.12 लाख रुपये का निवेश है। NSC एक डाकघर योजना है। इसमें सालाना 7.7 फीसदी ब्याज के साथ आईटी कानून की धारा 80सी (Section 80C of IT Act) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है और इसमें शुरुआती निवेश 1,000 रुपये है।


एफडी और एनएससी में मोदी का निवेश (Modi's investment) करीब तीन करोड़ रुपये है। हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है।


पीएम की कमाई का जरिया


अगर प्रधानमंत्री की इनकम (PM Modi net worth) की बात करें तो हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का मुख्य जरिया सरकार से मिलने वाला वेतन और सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में उन्होंने 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा। 


गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक (State Bank of Gandhinagar, Gujarat) के अकाउंट में पीएम मोदी (PM Modi bank account) के पास 73 हजार 304 रुपये डिपॉजिट है। वहीं वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7,000 रुपये जमा हैं। इस हलफनामे में पीएम मोदी ने अपने पिछले पांच साल की इनकम का भी लेखाजोखा दिया है। साल 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में 23,56,080 रुपये रही। पीएम मोदी ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में कोई इंवेस्टमेंट (PM Modi investment tips) नहीं किया है।