home page

PNB ने अपने सभी ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, तुरंत बैंक को देनी होगी ये सूचना

PNB Bank - अगर आप पीएनबी खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर सिक्योरिटी से बचने के लिए सलाह दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी के लिए सतर्क किया है....
 | 
PNB ने अपने सभी ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, तुरंत बैंक को देनी होगी ये सूचना

HR Breaking News, Digital Desk- PNB Fraud Alert: आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कितने लोग फ्रॉड का शिकार होते हैं. डिजिटल पेमेंट की वजह से कुछ लोग ऑनलाइन ठगी के लिए भी बैठे रहते हैं और मासूम लोगों को लूटते हैं. ऑनलाइन ठग आपकी एक गलती का इंतजार करते हैं और इसका फायदा उठाकर आपसे मोटी रकम चुरा लेते हैं. 

PNB ने ग्राहकों को किया अलर्ट-

बता दें कि बैंकों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से समय- समय पर ग्राहकों को अलर्ट भेजते रहते हैं. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर सिक्योरिटी से बचने के लिए सलाह दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी के लिए सतर्क किया है. '

PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी-

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि अगर किसी ग्राहक के साथ वित्तीय धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत साइबर क्राइम को कॉल कर इस बारे में जानकारी दे. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया, जिस पर कॉल करके फ्रॉड के बारे में रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है. 

बैंक ने जारी किया टोल फ्री नंबर-

बैंक ने ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायत को दर्ज कराने के लिए एक साइबर क्राइम का नंबर भी दिया है. अगर पीएनबी के किसी भी ग्राहक के साथ ऐसी कोई घटना होती है तो वो 155260  पर कॉल कर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकता है.   

देश में साइबर अपराध के मामलों की संख्या-

बता दें कि साल 2020 में साइब अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए गए थे. ये इससे एक साल पहले दर्ज मामलों से 11.8 फीसदी ज्यादा थे. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की माने तो देश में साइबर अपराध की दर 2019 में 3.3 फीसदी से बढ़कर 2020 में 3.7 फीसदी हो गई है.