home page

property rate hike : दिल्ली के इस इलाके में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ पहुंचे जमीन के रेट, अभी और आएगी तेजी

Delhi property rates : दिल्ली का एक ऐसा इलाका जहां के प्रोपर्टी (property rates) के रेट सुनते ही आप चौंक जाएंगे। इस इलाके में प्रति एकड़ जमीन के रेट 3 करोड़ रुपये हो गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि ये रेट यहीं नहीं थमने वाले, बल्कि इनमें अभी और तेजी आएगी। आइये जानते हैं दिल्ली (property rates in delhi) में कौन सा है यह इलाका।
 
 | 
property rate hike : दिल्ली के इस इलाके में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ पहुंचे जमीन के रेट, अभी और आएगी तेजी

HR Breaking News - (Delhi Property rates)। हर दिन प्रोपर्टी के रेट देश के हर शहर में बढ़ते ही जा रहे हैं, बात जब देश की राजधानी दिल्ली की हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां प्रोपर्टी के दाम (Delhi expensive Property ) बढ़ने का सिलसिल क्या होगा।

दिल्ली का एक इलाका तो ऐसा है, जहां रातों रात प्रोपर्टी के दाम (property rate hike in delhi) हाई हो रहे हैं। अभी यहां पर और भी तेजी आएगी, जबकि 3 करोड़ प्रति एकड़ रेट तो जमीन के पहले ही हो चुके हैं। यहां जमीन लेने में बड़े बड़े अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं।


1 वर्ग फिट जमीन का इतना है रेट-


दिल्ली में प्रोपर्टी (delhi property news) के मामले में कई जगह फेमस हैं, जो महंगी भी हैं। इनमें पॉश एरिया ही अधिकतर शामिल हैं। दिल्ली की सबसे महंगी जगह या इलाका कहें तो लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) का नाम सबसे ऊपर आता है।

इसके बाद वसुंधरा एंक्लेव और जेएनयू रोड (JNU Road) जैसे इलाके भी काफी महंगे एरिया में शामिल हैं।  यहां पर प्रोपर्टी के रेट (property rates in Lutyens delhi) सुनकर आप चौंक जाएंगे। लाखों रुपए प्रति वर्ग फुट जमीन के रेट इन जगहों पर हो चुके हैं। 


बड़े बड़े बिजनेसमैन रहते हैं लुटियंस दिल्ली में -


लुटियंस दिल्ली तो सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों का पसंदीदा इलाका है। बड़े बड़े बिजनेसमैन भी यहां पर रहते हैं। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें (delhi me property ke rate) 1.5 से लेकर 3 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक हैं। शानदार बंगले व आलीशान कोठियां दूर से ही लोगों को अट्रैक्ट कर लेती हैं।


नॉर्थ और साउथ दिल्ली में भी रेट हाई-


राजधानी दिल्ली के लुटियंस दिल्ली के अलावा और भी कई ऐसे इलाके हैं जहां प्रोपर्टी के रेट सातवें आसमान पर हैं। नॉर्थ और साउथ दिल्ली (property rate in south delhi) के कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां आवासीय प्रॉपर्टी के रेट हर किसी के पसीने छुड़ा देते हैं। अब यहां प्रोपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।

साउथ दिल्ली के इलाके में हौज खास, साकेत, नेहरू प्लेस (nehru place property rates) में भी प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। यहां पर जमीन और फ्लैट के रेट करोड़ों में है।

इस कारण बढ़ रहे हर दिन रेट-


दिल्ली के इन इलाकों में प्रोपर्टी के रेट (delhi property news) हर दिन बढ़ रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर सुविधाएं बढ़ती ही जा रही हैं। पंचशील पार्क मॉडल टाउन (model town delhi) जैसे इलाके भी पॉश इलाके हैं। यहां प्रोपर्टी के रेट आमसान छू रहे हैं। यहां पर बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट भी हैं। बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण यहां प्रोपर्टी के रेट (property rate hike)  बहुत हाई हैं।