RBI का बड़ा एक्शन, 10 बैंकों का लाइसेंस रद्द, ग्राहकों को इतना पैसा मिलेगा वापस
RBI Action On Bank :आरबीआई द्वारा समय-समय पर बैंकों और बैंक ग्राहकों के लिए अपडेट जारी किया जाता है। वहीं अगर कोई बैंक आरबीआई (RBI latest news) द्वारा बनाए गए किसी भी नियम का उल्लंघन करता पाया जाता है तो आरबीआई के पास ये पूरा अधिकार है कि वो उस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दे। हाल ही में आरबीआई ने 10 बैंकों के लाइसेंस को रद्द किया है। आइए जानते हैं इन बैंकों के बारे में।
HR Breaking News - (RBI Update)। अगर आप भी बैंक खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। हाल ही में आरबीआई ने देश के कुछ प्रमुख बैंकों का लाइसेंस रद्द (Bank license canceled) किया है, जिसका सीधा असर इन बैंकों के खाताधारकों पर पड़ा है। खाताधारकों के लिए कुई मुश्किलें हो रही है क्योंकि आरबीआई (RBI Update) ने इन बैंकों की सभी ट्रांजेक्शन को बंद कर दिया हैं। इसलिए आपका ये जानना काफी ज्यादा जरूरी हैं कि कहीं इन बैंकों में आपके बैंक का नाम तो शामिल नहीं है और अगर आपका भी इन बैंकों में खाता है तो आपको फोरन ही आपको एक छोटे से काम को कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें - SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम
इन वजह से बैंक हुए बंद
नियमों के अनुसान आरबीआई ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया की इन बैंकों (RBI Latest Update) में अपने खातों को चालू रखना ग्राहकों को भारी पड़ सकता है। क्योंकि इन बैंकों के पास प्राप्त पूंजी और कमाई नहीं है। जिस वजह से बैंकिंग अधिनियम 1949 (Provisions of the Banking Act 1949) के कई प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। बैंकिंग अधिनियम 1949 के प्रावधानों के मुताबिक बैंक के पास इतना पैसा होना चाहिए कि वो अपने जमाकरताओं की जमा राशि को सुरक्षित रखें और उस राशि का पुनर्भुगतान करें। लेकिन ये बैंक ऐसा कर पाने में असमर्थ थे, जिस हिसाब से सावजर्निक हितों को देखते आरबीआई ने इन सभी बैंकों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था।
RBI ने इन बैंकों का किया लाइसेंस रद्द
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड
गुजरात के दाभोई में स्थित श्री महालक्ष्मी मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
कर्नाटक के हिरीयुर में स्थित द हिरीयुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
महाराष्ट्र के बसमथनगर में स्थित जय प्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड
पाली राजस्थान के सुमेरपुर में स्थित सुमेरपुर मर्केंटाइल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
यूपी के गाजीपुर में स्थित पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित द सिटी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
वाराणसी में स्थित बनारस मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
कर्नाटक के मंडया में स्थित शिम्शा सहकारी बैंक नियमित
असम के तेजपुर में स्थित द महाभैरब को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड
आंध्र प्रदेश में स्थित उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड
ग्राहकों को मिलेगी इतनी राशि वापिस
ये भी पढ़ें - Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 लाख कमाई पर नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स
DICGC अधिनियम 1961 के प्रावधानों (Provisions of the DICGC Act 1961) के मुताबिक जब भी आरबीआई किसी भी बैंक का लाइसेंस रद्द करता है। तब प्रत्येक ग्राहक को जमा बीमा और गारंटी निगम के तहत 5 लाख रुपये तक की राशी दी जाती है। ग्राहक जमा राशि की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का पूरा हकदार होता है।