home page

RBI Rule : बैंक अकाउंट में निगेटिव बैलेंस को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

bank account rules : बैंक खाताधारकों को खाते के संचालन के लिए मिनिमम बैलेंस का नियम भी फॉलो करना होता है। मिनिमम बैलेंस न रहने पर खाता निगेटिव बैलेंस (negative balance rules) में चला जाता है। इससे ग्राहकों को आर्थिक नुकसान होता है, लेकिन अब आरबीआई ने ग्राहकों को राहत देते हुए बैंक अकाउंट में निगेटिव बैलेंस को लेकर  नए नियम जारी किए हैं। आइये जानते हैं इन नियमों (RBI Rules On Negative Balance) के बारे में खबर में।

 | 
RBI Rule : बैंक अकाउंट में निगेटिव बैलेंस को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

HR Breaking News - (RBI New Rules)। भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों व बैंक ग्राहकों के लिए कई तरह के नियम व निर्देश जारी करता है। हाल ही में आरबीआई (reserve bank of india) ने निगेटिव बैलेंस को लेकर नए नियम जारी किए हैं और बैंकों को इन नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।

इन नियमों के लागू होने से बैंक (bank news) ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। बैंक खाता अगर माइनस में चला जाता है यानी खाते में निगेटिव बैलेंस होता है तो ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए नियमों (new rules for account holder) से बैंकों की मनमानी पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।

खाताधारकों को मिली यह राहत-


बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) न रखने पर पेनेल्टी लगाई जाती है। यह प्रक्रिया नियम अनुसार हर माह बैंक की ओर से की जाती है। इस तरह से धीरे-धीरे खाता माइनस में यानी निगेटिव बैलेंस (negative balance in account) में जा सकता है।

ऐसी स्थिति में कई ग्राहक बैंक से खाता बंद करने के लिए कहते हैं तो कई बार बैंक की ओर से यह पैसा जमा कराने की डिमांड की जाती है। इससे ग्राहक को परेशानी और आर्थिक नुकसान होता है। अब बैंक यह डिमांड नहीं कर सकेंगे। ग्राहकों को यह सुविधा देते हुए आरबीआई ने नए नियम (RBI new rules) लागू कर राहत देने का काम किया है।

माइनस में नहीं जा सकता खाता-


आरबीआई ने निगेटिव बैलेंस को लेकर नए नए नियम (minimum balance rules) जारी कर दिए हैं। इनके अनुसार मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने वालों का खाते में पेनेल्टी या चार्ज से पैसा जीरो तो हो सकता है, लेकिन इस पर ब्याज लगाकर इसे माइनस (minus bank account) नहीं किया जा सकता।

खाताधारक का अधिकार-


अगर कोई ग्राहक माइनस में गए खाते को बंद करना चाहता है तो बिना कोई चार्ज (penalty on negative balance) दिए वह बंद करा सकता है। खाते को सुचारु चलायमान रखना है तो नियमानुसार पेनेल्टी लगाई जा सकती है। हर खाते में मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) रखने का नियम होता है।

यह हर बैंक का अलग-अलग हो सकता है। यह राशि मेंटेन न रखने पर बैंक पेनेल्टी लगा सकता है, लेकिन कोई अपने खाते को बंद कराना चाहता है और माइनस में बैलेंस है तो बैंक इस राशि को लेने की डिमांड नहीं कर सकते। ग्राहक इसकी शिकायत आरबीआई (RBI news) को कर सकते हैं। 

बैंक के पास नहीं होता यह अधिकार-


बैंक के पास निगेटिव में गए बैलेंस की राशि मांगने का अधिकार नहीं है, बल्कि ग्राहक को ही यह अधिकार है कि वह बिना कोई पैसा चुकाए खाता बंद (Account closing rules) करा सके। आरबीआई ने इस बारे में बैंकों को निर्देश भी दिए हुए हैं। खाताधारक के बैंक अकाउंट (how to stop bank account) को बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए ही बंद किया जा सकता है।