SBI, HDFC और PNB बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नए नियम
Minimum Balance Limit : बैंक अकाउंट को संचालित रखने के लिए इनमें मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी है। हर बैंक ने इसकी लिमिट तय कर दी है। अगर आप SBI, HDFC और PNB बैंक (bank account minimum balance) के ग्राहक हैं तो आप भी यह जरूर जान लें कि अब आपको अपने बैंक खाते में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

HR Breaking News - (Minimum Balance Rules)। सभी खाताधारक बैंक खाते में अपने पैसों को जमा करके रखते हैं। इन पैसों के अलावा बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस राशि (minimum balance amount) रखना भी जरूरी है।
यह राशि खाते में नहीं रखी जाती है तो बैंक इस पर नियम अनुसार जुर्माना (Bank Account Non-Maintenance Fine) भी वसूलता है। SBI, HDFC और PNB बैंक खाताधारकों के लिए भी यह नियम लागू है। अब इन बैंकों के खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस लिमिट बनाकर रखनी होगी और इसके तहत एक निश्चित राशि बैंक खातों में होनी जरूरी है।
SBI के ग्राहकों को रखनी होगी इतनी राशि-
SBI के सेविंग अकाउंट में बड़े शहरों के खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस (SBI minimum balance limit) के रूप में कम से कम 3000 रुपये रखने होते हैं। छोटे शहरों के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट 2000 रुपये है। गांव की शाखा में बैंक खाता है तो मिनिमम बैलेंस की लिमिट 1000 रुपये है। एसबीआई (state bnak of india) के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) के लिए कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नियम-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Minimum balance limit) के शहरी व मेट्रो क्षेत्र के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट 2000 रुपये रखी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक खातों के लिए यह लिमिट 1000 रुपये निर्धारित की गई है।
HDFC खाताधारकों के लिए नियम-
HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस (HDFC Minimum balance rules) बनाए रखने का नियम खातों के प्रकार और खाते के क्षेत्र पर निर्भर करता है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में इस बैंक (bank account news) के खाताधारकों को 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस खाते में रखना जरूरी होता है। छोटे या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह बैलेंस 2500 से 5000 रुपये तक तय की गई है।
ICICI बैंक में लिमिट -
ICICI बैंक के ग्राहकों को बड़े शहरों में ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस (ICICI Minimum balance limit) अमाउंट 10,000 रुपये रखना जरूरी है। इसके अलावा छोटे या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यह बैलेंस लिमिट 2500 से 5000 रुपये तक तय की गई है। ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 1000 रुपये निर्धारित की गई है।
इतना लगाया जाता है जुर्माना -
अगर कोई बैंक खाताधारक अपने सेविंग खाते (saving account) में जरूरी मिनिमम बैलेंस नहीं रखता है तो बैंक जुर्माना राशि (fine on on no Minimum Balance) अपने अपने हिसाब से लेते हैं। ये राशि मिनिमम बैलेंस के लिए निर्धारित की गई रकम का कुछ प्रतिशत होती है। यह बैंक मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance limit rules) न होने पर कोई चार्ज ) नहीं लेता।