SBI ने अपने सभी 50 करोड़ ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, इसके बाद बैंक नहीं होगा जिम्मेदार

HR Breaking News - (SBI Customers Alert) पिछले कुछ दिनों से देशभर में फ्रॉड (Fraud Alert) की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में सभी बैंकों द्वारा इस फ्रॉड से बचने के लिए अपडेट जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में एसबीआई ने इसको लेकर अलर्ट (SBI Fraud Alert) जारी करते हुए बताया है कि कुछ विशेष परिस्थिति में एसबीआई बैंक ग्राहकों के साथ हुए फ्रॉड की जिम्मेदारी नहीं लेता है। खबर में जानिये इस बारे में।
इन खाताधारकों को हुई परेशानी-
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई (sbi bank account) के करोड़ों खाताधारकों के ऊपर इन दिनों फ्रॉड का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में इसे लेकर सरकार (govt. update on fraud) की ओर से एक वॉर्निंग अलर्ट को जारी किया गया है। सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में जानकारी देते हुए बताया गया कि एसबीआई (sbi bank customer) के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर आपको सावधान रहना चाहिए।
जानिये क्या है मामला-
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एसबीआई (SBI fake message) खाताधारकों से रिवॉर्ड प्वाइंट को लेकर काफी ज्यादा धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों को ईमेल और मैसेज के जरिये फ्रॉड (fake message) किया जा रहा है। केवल इनता ही नहीं सोशल मीडिया पर घूम रहे एक फ्रॉड मैसेज के जरिए इस काम को किया जा रहा है। इसमें लोगों को रिवॉर्ड प्वाइंट (SBI reward point scam) का लालच देकर साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है।
इन मैसेज का दे ध्यान-
पिछले कुछ दिनों से ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज (SBI scam) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एसबीआई नेटबैंकिंग रिवॉर्ड प्वाइंट 9980 रुपये को लेकर बात की जा रही है। मैसेज में इस रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए लोगों को apk फाइल (apk file for reward point) अपलोड करने को कहा जाता है। इन मैसेज को SMS, इमेल, व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को भेजा जा रहा है।
एसबीआई ने कहीं ये बात-
एसबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक हैं। पीआईबी फैक्ट चेक (PIB fact check) में इस मैसेज को फेक बताया जा रहा है। वहीं एसबीआई की ओर से इस बात की भी जानकारी दी जा रही है कि कभी भी अपने ग्राहकों को एसएमएस या व्हाट्सऐप (whatsapp link scam) के जरिए किसी तरह का कोई लिंक नहीं भेज रहे हैं।
बैंक (RBI alert) और सरकार की ओर से लोगों को एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कोई भी सलाह नहीं दी जाती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वो किसी भी तरह से रिवॉर्ड (reward point) आदि के लिए एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क करें।