home page

Tata Group : रतन टाटा देंगे मैगी को टक्कर, खरीदने जा रहे ये कंपनी

Tata Group : अब तक आपने टाटा का नमक, चाय, कॉफी, दालें और मसाले ही खाए होंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि अब आपको इस थाली में चाइनीज खाना भी परोसने की तैयारी कर ली गई है...दरअसल अब रतन टाटा मैगी को टक्कर देंगे। 
 | 
Tata Group : रतन टाटा देंगे मैगी को टक्कर, खरीदने जा रहे ये कंपनी

HR Breaking News, Digital Desk- टाटा ग्रुप आपकी थाली में नमक से लेकर मसालों तक, तो चाय से लेकर कॉफी तक परोसता है. वहीं नाश्ते के लिए सीरियल्स, रेडी टू कुक सामान की पूरी रेंज और दालें तक टाटा की ‘फूड फैमिली’ का हिस्सा हैं. अब आपको इसमें चाइनीज खाने का तड़का भी मिलेगा, साथ ही टाटा मार्केट में ‘मैगी नूडल्स’ को भी टक्कर देगी.

दरअसल टाटा ग्रुप दो फूड कंपनियों के अधिग्रहण की डील लॉक करने के करीब पहुंच गया है. इसमें एक कंपनी कैपिटल फूड्स है और दूसरी है ऑर्गेनिक इंडिया. कैपिटल फूड्स ‘चिंग्स चाइनीज’ और ‘स्मिथ एंड जोन्स’ जैसे ब्रांड की ओनर है. तो ऑर्गेनिक इंडिया ग्रीन टी जैसे अन्य प्रोडक्ट बेचती है. इसमें फैब इंडिया ने निवेश किया हुआ है.

इतने करोड़ में होगी डील-

टाटा ग्रुप की कंपनी ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ कैपिटल फूड्स में उसके इंवेस्टर्स से 75% हिस्सेदारी खरीद रही है. कैपिटल फूड्स के फाउंडर चेयरमैन अजय गुप्ता इसमें अपनी 25% हिस्सेदारी रखे रहेंगे. कंपनी की वैल्यूएशन 5100 करोड़ रुपए आंकी गई है, ऐसे में ये डील 3,825 करोड़ रुपए में हो सकती है.

इसी तरह ऑर्गेनिक इंडिया में भी टाटा ग्रुप बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इस डील के लिए ऑर्गेनिक इंडिया की वैल्यूएशन 1800 करोड़ रुपए लगाई गई है. इन दोनों डील को लेकर टाटा ग्रुप अगले हफ्ते में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है. हालांकि अभी इस बारे में किसी भी कंपनी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है.

‘मैगी’ को देगी टक्कर-

कैपिटल फूड्स के अधिग्रहण के बाद टाटा ग्रुप की एंट्री इंस्टैंट नूडल्स मार्केट में हो जाएगी. ‘स्मिथ एंड जोन्स’ के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ‘अदरक-लहसुन का पेस्ट’, ‘केच-अप’ और ‘इंस्टेंट नूडल्स’ हैं. इसी के साथ मार्केट में टाटा का मुकाबला नेस्ले के ‘मैगी’ ब्रांड से होगा. ‘मैगी’ की बाजार में 60% हिस्सेदारी है. जबकि इस सेगमेंट में येप्पी, टॉप रेमन, वाई-वाई और पतंजलि बड़े प्लेयर्स हैं. ये मार्केट करीब 5,000 करोड़ रुपए का है.