home page

Post Office की इस स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, हर महीने 10 हजार की होगी कमाई

Post Office scheme : पोस्ट ऑफिस कई योजनाएं लोगों के लिए सौगात बनी हुई हैं। इन्हीं में से पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम लोगों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हो रही है। इस स्कीम (Post Office new scheme) में पत्नी के साथ खाता खुलवाने से कम निवेश के जरिये हर महीने 10 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।

 | 
Post Office की इस स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, हर महीने 10 हजार की होगी कमाई

HR Breaking News - (Post Office scheme) लघु बचत योजनाओं में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाने की चाह रखते हैं तो  पोस्ट ऑफिस की यह खास स्कीम (Post Office monthly income scheme) आपके लिए बेहतर साबित होगी। इसमें पति-पत्नी मिलकर खाता खोल सकते हैं और हर महीने 10 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। 

इस स्कीम में खाता खोलने के बाद एक सुनिश्चित राशि हर महीने खाते में जमा करवानी होगी, इसके बाद आप हर माह इनकम पा सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो अपनी आय को स्थिर और सुरक्षित बनाना चाहते हैं।


यह पोस्ट ऑफिस की योजना -


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) में आपको नियमित रूप से आय प्राप्त होती है और इसमें सालाना 7.4 प्रतिशत (PO MIS interest rate)  का लाभ मिलता है। इसके लिए आपको एक खाता खोलना होता है, जिसकी शुरुआत केवल 1000 रुपये से की जा सकती है। अधिकतम निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है, लेकिन यदि आप साथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट (MIS joint account open) खोलते हैं, तो यह सीमा बढ़कर 15 लाख रुपये हो जाती है। इस निवेश विकल्प का लाभ आपको हर महीने मिलता है और यह एक सुरक्षित तरीका है। जो आपकी जमा राशि को बढ़ाने में सहायक होता है।

इतना करना होगा निवेश-


अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर खाता खोलते हैं और 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो हर महीने आपको 9250 रुपये (PO scheme benefits) मिलेंगे। इस योजना की अवधि 5 साल होती है, जिसके बाद आपकी पूरी राशि वापस मिल जाती है। 5 साल तक आपको हर महीने वही लाभ (MIS benefits) मिलेगा। यह एक अच्छा तरीका है, जिससे आप नियमित आय पा सकते हैं और 5 साल बाद अपनी निवेश की पूरी राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से आपको हर माह 9250 की इनकम होगी, यही पोस्ट आफिस की मंथली इनकम स्कीम है।