Zero bijli bill : नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल, सरकार ने खुद बताया धाकड़ प्लान

HR Breaking News - (electricity bill)। सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़े प्लान को तैयार कर लिया है। अब लोगों को बिजली (free electricity scheme) का बिल नहीं देना पड़ेगा, यह जीरो हो जाएगा। अब तक लोग भारी भरकम बिजली बिलों के भुगतान को लेकर परेशान रहते थे,
अब उनको इस टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा। केंद्र सरकार (center govt scheme ) ने इस बारे में एक खास प्लान बनाया है, जिसका फायदा देश के लोगों को मिल सकेगा। अब बिजली बिल (electricity bill) भरने के लिए दफ्तरों के चक्कर भी आपको नहीं काटने पड़ेंगे।
यह है सरकार का प्लान -
इस समय सरकार 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर सब्सिडी दे रही है। सरकार की रूफटॉप सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत लोगों को सोलर पैनल (govt new solar scheme) लगाने की सुविधा दी जा रही है। इससे कई घरेलू उपकरण चलाए जा सकते हैं और आपको बिजली बिल की टेंशन से छुटकारा मिलेगा।
बैंक लोन की भी है सुविधा -
रूफटॉप सोलर पैनल (center govt scheme) को घरों की छतों व खेतों में लगवाया जा सकता है। खास बात तो यह है कि इस पर केंद्र व राज्य सरकारें भी सब्सिडी दे रही हैं। सरकार अलग अलग किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर अलग-अलग छूट दे रही है। इसके लिए यह भी सुविधा है कि आप बैंक लोन (bank loan news) भी ले सकते हैं।
इतने लोगों को मिलेगा फायदा -
केंद्र सरकार (center govt scheme) 75,000 करोड़ रुपये खर्च करके इस रूफटॉप सोलर पैनल प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने जा रही है। इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली (muft bijli yojna) दी जाएगी। सरकार 1 करोड़ घरों तक इस योजना का फायदा पहुंचाने के लिए प्लान कर रही है।
कंपनियों को दी है यह जिम्मेदारी-
योजना के अनुसार अलग अलग सोलर पैनल (Solar Panel scheme) लगाए जाते हैं। इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, नोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बाइफेशियल सोलर पैनल और हाफ कट मोनो पर्क सोलर पैनल शामिल हैं। सोलर पैनल (Solar Panel yojna) लगाने के लिए आपके आवेदन पर सरकार की ओर से अधिकृत कंपनियों के कर्मचारी सोलर पैनल लगाने आपके पास पहुंचेंगे। इसके लिए बाद में जो मैटेनेंस होगा, उसका खर्च खुद देना पड़ेगा।
सोलर पैनल अनुसार मिलेगा सब्सिडी का लाभ-
केंद्र सरकार की इस योजना (Rooftop Solar Plant scheme) में 1 से 2 किलोवाट का सोलर पैनल (Rooftop Solar panel ) 30 हजार से 60 हजार रुपये की छूट पर लगवाया जा सकता है। अगर 2 से 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना है तो 78000 रुपये तक की सबसिडी मिल जाएगी। 3 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल लगवाने पर 78000 रुपये की सब्सिडी (Rooftop Solar Subsidy ) का लाभ आपको मिलेगा।
राज्य व केंद्र सरकार करेंगी मदद-
इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकारें सब्सिडी (Solar Panel subsidy scheme) देती हैं। इसमें 60 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार व 30 से 40 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार देती हैं। इसमें होने वाले खर्च का आप 10 से 20 प्रतिशत तक की राशि का बैंक लोन लेकर सोलर पैनल (rooftop Solar Panel) लगवा सकते हैं।
आवेदन करने का तरीका -
रूफटॉप सोलर सिस्टम या पैनल के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in और https://pmsuryaghar.com पर आवेदन करके आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, बिजली का बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (income certificate) आदि आपको डॉक्यूमेंटेशन के लिए देने होंगे।