home page

UPSC की परीक्षा पास करने के लिए 10वीं की मार्कशीट कितना मायने रखती है, जानिए IAS से इसका जवाब

कई बार आपने सुना होगा के घर के या बाहर के लोग भी हमारे 10वीं या 12वीं के नंबर देख हमें कहते हैं तुमसे नहीं होगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं जरूरी नहीं हैं के जो बच्चा पहले पढ़ाई में कमजोर है वो कुछ कर नहीं सकता। आज हम आपको ऐसे ही एक IAS की कहानी बताने जा रहे हैं  जिन्हें 10वीं में उन्हें कुल 500 अंकों में से 339 अंक मिले थे  फिर भी बने IAS खबर में जानिए पूरी कहानी।  

 | 
UPSC की परीक्षा पास करने के लिए 10वीं की मार्कशीट कितना मायने रखती है, जानिए IAS से इसका जवाब 

HR Breaking News : ब्यूरो : जब भी ias officer या अन्य बड़े अधिकारियों की बात की जाती है तो मन में एक धारणा होती है कि वे हमेशा से टॉपर रहे होंगे. हालांकि ऐसा नहीं है. बीते कुछ महीनों में social media पर ऐसे कई ias officer की मार्कशीट वायरल हुई हैं, जिनमें उन्होंने 10वीं में कुछ खास अंक हासिल नहीं किए थे 


IAS Shahid Choudhary  सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. कुछ दिनों पहले उनके फॉलोअर्स ने उनसे 10वीं की मार्कशीट शेयर करने का आग्रह किया था. सबकी बात मानकर उन्होंने 25 सालों पुराना राज़ दुनिया के सामने आउट भी कर दिया. जानिए IAS शाहिद चौधरी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में कितने मार्क्स उत्तीर्ण किए थे और वे इस पद तक कैसे पहुंचे 

इस बैच के अधिकारी हैं IAS साहिल चौधरी


आईएएस शाहिद चौधरी (IAS Shahid Choudhary) का जन्म भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के राजौरी ज़िले के रेहान गांव में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के एक स्कूल में हुई थी. वे साल 2009 के जम्मू और कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं. उन्होंने साल 2008 की यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी (IAS Shahid Choudhary Rank).

ये भी जानें : IAS : स्कूल Time में सुनने की शक्ति खोई, तेज बुखार में दी परीक्षा, जानिए IAS Saumya कहानी

प्रधानमंत्री अवॉर्ड से हुए सम्मानित


आईएएस शाहिद चौधरी फिलहाल ट्राइबल अफेयर्स विभाग में सेक्रेटरी हैं (IAS Shahid Choudhary Posting). उन्हें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बेहतर काम-काज के लिए प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. शाहिद चौधरी ने जम्मू की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है.

वायरल हुई मार्कशीट


कई आईएएस ऑफिसर सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले आईएएस शाहिद चौधरी से भी उनके फॉलोअर्स ने 10वीं की मार्कशीट दिखाने के लिए कहा था. अब ट्विटर पर आईएएस शाहिद चौधरी का 10वीं रिजल्ट (10th Board Result) काफी वायरल हो रहा है (Viral News). उन्होंने 1997 में जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी.

ये भी पढ़ें : IAS Success Story : वकील बनने निकली थी किसान की बेटी, और बन गई IAS


स्टूडेंट्स की डिमांड पर दिखाए मार्क्स


IAS शाहिद चौधरी ने अंग्रेजी में 70, गणित में 55, हिंदी/उर्दू में 71, विज्ञान में 88 और सामाजिक अध्ययन में 55 अंक हासिल किए थे (IAS Shahid Choudhary Marksheet). 10वीं में उन्हें कुल 500 अंकों में से 339 अंक मिले थे. इस पर कई स्टूडेंट्स ने कमेंट में लिखा है कि 10वीं में खास अंक हासिल न कर पाने पर भी UPSC परीक्षा में उन्होंने कमाल कर दिया. इससे साबित होता है कि IAS बनने के लिए 10वीं के मार्क्स अहमियत नहीं रखते हैं.

सीखने पर करें फोकस


किसी भी परीक्षा में सिर्फ अच्छे अंक लाने से ज्यादा हमेशा कुछ सीखते रहने पर फोकस करना चाहिए. इससे आप करियर में हमेशा बेहतर हासिल कर सकेंगे. आईएएस ऑफिसर्स की 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट देखकर काफी स्टूडेंट्स इनसे प्रेरित हो रहे हैं. इससे यह भी सलाह मिलती है कि 10वीं में कम नंबर आने पर उम्मीदें छोड़ देने के बजाय भविष्य पर फोकस बढ़ा देना चाहिए.