home page

Success Story : 39 साल से एक खेती कर रहा हरियाणा का ये किसान, कमा रहा लाखों रुपये

Sweet Corn Farming Success Story : दरअसल पलवल जिला के गांव किठवाड़ी के किसान बिजेंद्र दलाल पिछले 39 वर्षों से स्वीट कॉर्न ( Sweet Corn ) की खेती कर रहे हैं. साल में वह तीन बार यह फसल लगा लेते हैं. जबकि स्वीट कोर्न ( Sweet Corn ) की खेती से उनको खूब आमदनी हो रही है. जानिए इनकी कहानी...
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। हरियाणा के पलवल जिला के गांव किठवाड़ी के किसान बिजेंद्र दलाल पिछले काफी समय से परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी करते हैं. इससे उनको स्वीट कॉर्न ( Sweet Corn ) की खेती से अच्‍छी कमाई हो रही है. यही नहीं, उनको हरियाणा सरकार, हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान से कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

सालाना हो रही लाखों की कमाई -


किसान बिजेंद्र दलाल हरियाणा सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान की तरफ से इजराल भी जा चुके हैं. वहां से उन्‍होंने बागवानी की ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा उनको हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा प्रगतिशील किसान अवार्ड भी मिल चुका है.


किसान बिजेंद्र दलाल ने बताया कि इस समय उन्‍होंने वह कई एकड़ में नॉन्गवो कम्पनी का मिठास वैरायटी का स्वीट कोर्न ( Sweet Corn ) लगाया हुआ है. इससे उनको सालाना 6 से 7 लाख की सालाना कमाई हो जाती है. वह साथ ही गायों के गोबर से कम्पोस्ट तैयार करते हैं जिसे खेतों में डालकर ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. वह फसलों में फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं.


गाय पालन से भी हो रही कमाई -

किसान बिजेंद्र दलाल ने बताया कि वह स्‍वीट कॉर्न ( Sweet Corn ) की खेती के अलावा कई किस्‍म की गाय भी पालते हैं. इसमें गिर, साहीवाल, राठी सहित कई किस्म की गाय हैं. यह 24 से 30 लीटर तक रोजाना दूध देती हैं और आजीविका का भी साधन बन रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि परंपरागत खेती में काफी नुकसान होता है, इसलिए किसानों को बागवानी खेती करनी चाहिए.